August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या4अगस्त25*बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव में झोपडी में रहने वाले 77 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास दिए जाने का हुआ सर्वे

अयोध्या4अगस्त25*बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव में झोपडी में रहने वाले 77 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास दिए जाने का हुआ सर्वे

अब्दुल जब्बार

अयोध्या4अगस्त25*बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव में झोपडी में रहने वाले 77 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास दिए जाने का हुआ सर्वे

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के सरयू नदी के बाढ़ प्रभावित कैथी माझा गांव में झोपडी में रहने वाले 77 परिवारों को विधायक की पहल पर मुख्यमंत्री आवास दिए जाने का सर्वे राजस्व विभाग कर रहा है।बाढ़ प्रभावित इस गांव की झोपडी में गुजर बसर करने वाले परिवारों के लिए राहत भरी खबर से उत्साह का माहौल है।
जानकारी के अनुसार तहसील के तराई क्षेत्र के एक दर्जन गांव सरयू नदी की बाढ़ में हर वर्ष आते रहते हैं।ग्रामीण परिवार के साथ झोपडी में गुजर बसर करते है।तेज बरसात में इनके घरों में भोजन बनाने लायक जगह नहीं बचती तो तहसील से मिलने वाली लईया चना गुड से अपनी भूख शांत करते करते है।शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित कैथी माझा विधायक राम चंद्र यादव से गांव की रामवती, केशवपता,उषा देवी,रामजीत यादव,राम कुमार समेत ग्रामीणों ने आजादी के बाद पैतृक रूप से झोपडी में रहने का हवाला दिया।सरकारी आवास न मिलने की व्यथा सुनाई।विधायक ने साथ गए उपजिलाधिकारी अशोक सैनी से गांव के सभी झोपडी में रहने वाले की जांच करा सूची जिलाधिकारी को भेजवाने के लिए कहा था।विधायक की पहल पर राजस्व निरीक्षक अनिल यादव,लेखपाल नक्शेद भारती ने आवास विहीन परिवारों की जांच की।जांच रिपोर्ट आपदा प्रभारी जनार्दन प्रसाद को 77 पात्र ग्रामीणों की सौंपी।आपदा प्रभारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में 77 परिवार आवास विहीन मिले है।जिनकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।उपजिलाधिका ने बताया कि गांव के 95 परिवारों में से बीते वर्ष में देवी आपदा से प्रभावित 18 परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया है।77 परिवार अभी आवास विहीन है।इनकी सूची मिली है।विधायक से हुई वार्ता के क्रम में आवास से इन परिवारों को आच्छादित करने के लिए जिलाधिकारी को सूची भेजी जाएगी।कहा कि पक्के घर में रहने के सपने साकार होने के लिए पहल शुरू हुई है।ग्राम प्रधान राम सदल ने कहा कि बाढ़ और बरसात में दो जून की रोटी अब ग्रामीणों को नसीब होने के आसार पैदा हुआ है।बाढ की विभीयिका झेलते हुए जिंदगी बसर कर रहे कैथी मांझा गांव के लोगों के चेहरों पर अब मुस्कान लौटने वाली है।विधायक रामचंद्र यादव के प्रयासों से आवास की उम्मीद जागी है। गांव में उत्साह और उम्मीद की लहर है। कैथी मांझा गांव के वंश बहादुर यादव, गुरुदत्त यादव, पप्पू शर्मा, रामराज शर्मा कहा अब दिन बदलेंगे।

Taza Khabar