अयोध्या31अगस्त24*श्रीराधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर अयोध्याधाम में छठ उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
छट उत्सव
इस कार्यक्रम में अयोध्या मंडल, बस्ती मंडल, देवी पाटन मंडल के यादव बंधु आदि रहे शामिल
इस मौके पर विराट खीर प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें 10 हजार से भी अधिक लोग रहे शामिल
फोटो
अयोध्या। श्रीराधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर अयोध्याधाम में आज भगवान श्री कृष्ण का छठ उत्सव बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मंदिर के अध्यक्ष उमेश यादव के द्वारा विशेष पूजा अर्चना किया गया। भगवान की आरती उतारा गया और सभी में प्रसाद का वितरण किया गया।
इस दौरान श्री राधा कृष्ण यादव पंचायती मंदिर अयोध्या धाम के अध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि यह मंदिर अति प्राचीन है। 1936 में बना है। हर वर्ष की तरह यहां पर छट उत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर में प्रातः काल पूजा आराधना, आरती किया गया। इसके बाद सभी में विराट प्रसाद का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अयोध्या मंडल, बस्ती मंडल, देवी पाटन मंडल क्षेत्र से काफी संख्या में यादव समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का विशिष्ट जनों का स्वागत सत्कार मंदिर की ओर से किया गया। इस दौरान सभी ने अपने विचार भी प्रकट किय और सभी ने संकल्प लिया कि यादव समाज को आगे बढ़ाने में हम सभी मिलकर कार्य करेंगे। इस मंदिर के विकास में सभी अपनी महती भूमिका निभाएंगे।
इस दौरान सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। सभी ने प्रसाद बड़े ही चाव से ग्रहण कर अपना जीवन धन्य किय। इस मौके पर महामंत्री अरविंद यादव, सुखदेव यादव, पहलवान रामदेव यादव ने कार्यक्रम में आए सभी का स्वागत सम्मान कर सभी के प्रति आभार व्यापित किया। इस दौरान कार्यक्रम में बिरहा का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा सरकार में मंत्री रहे पवन पांडे, सपा नेता श्रीचंद यादव, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, प्रधान रक्षाराम यादव, नवमी लाल यादव, प्रधान उदल यादव, एडवोकेट रामशंकर यादव, सपा नेता अनिल यादव, समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव, एडवोकेट जगदीश यादव, पहलवान रामदेव यादव, समाजसेवी विंध्याचल यादव, एडवोकेट अनिरुद्ध यादव, पत्रकार बासुदेव यादव, मुन्नी लाल यादव और यादव समाज के सभी चौधरी सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड15सितम्बर24* दून की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम और एसएसपी,
उत्तराखंड15सितम्बर24* देहरादून पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान जूट के बैग बांटे गए,
उत्तराखंड15सितम्बर24* प्रदेश में अब पहले से ज्यादा सख्ती से चलेगा सत्यापन अभियान, सीएम धामी का एक्शन प्लान,