July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या31अक्टूबर23*आलू का बोरा उतार रहे ट्रक खलासी और किसान को लगा करेंट

अयोध्या31अक्टूबर23*आलू का बोरा उतार रहे ट्रक खलासी और किसान को लगा करेंट

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या31अक्टूबर23*आलू का बोरा उतार रहे ट्रक खलासी और किसान को लगा करेंट

एक की मौत

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज से आए आलू का बोरा ट्रक से उतारते वक्त ट्रक का खलासी और किसान 11हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आ गए।जिसमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई और किसान का इलाज चल रहा है।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहरास के किसानों ने अयोध्या जिले के कोल्ड स्टोर में आलू रखा था।आलू की बुवाई का सीजन होने पर गांव में आलू का बीज कोल्ड स्टोर से ट्रक से मंगलवार को गांव आया था।ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक ग्यारह हजार की हाई टेंशन लाइन के नीचे गांव में सुबह लगभग आठ बजे खड़ा हो गया और किसानों ने ट्रक से आलू का बीज उतार लिया। इसी दौरान खलासी ट्रक पर चढ़ कर तिरपाल सही करने लगा तभी ऊपर से गई ग्यारह हजार की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।वहीं ट्रक पकड़ कर खड़े गांव के ही किसान ध्रुव चंद्र भी काफी झुलस गए।दोनों को लेकर तत्काल ग्रामीण सीएचसी रुदौली पहुंचे जहां खलासी अजय कुमार निवासी परसपुर बस्ती की मौत हो गई जबकि झुलसे किसान ध्रुव चंद्र का इलाज चल रहा है।कोतवाल रुदौली देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक खलासी के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.