*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या31अक्टूबर*उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी समिति का निर्विरोध सदस्य निर्वाचित होने पर गया शंकर का हुआ स्वागत*
भेलसर(अयोध्या)तहसील रूदौली में कार्यरत अधिवक्ता गयाशंकर कश्यप एडवोकेट को उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी समिति का निर्विरोध सदस्य निर्वाचित होने पर बार एसोसिएशन रूदौली ने श्री कश्यप का एक कार्यक्रम का आयोजन करके स्वागत किया है।
अपने स्वागत से गदगद श्री गया शंकर ने कहा कि हमेशा अधिवक्ताओं की लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे।अधिवक्ताओं के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगें।उन्होंने स्वागत व सम्मान देने के लिए सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया।स्वागत करने वालो में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी व महामंत्री वेद तिवारी,अधिवक्ता कुलभूषण यादव,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,रामभोला तिवारी,विनोद कुमार लोधी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,चौधरी अजीमुद्दीन,अली हैदर,रमेश सिंह,मेराज अहमद खान,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,बलदेव शर्मा,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,शाह अदनान,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,कमरुद्दीन,गुंजित कुमार,रजनीश कश्यप,रियाज़ अंसारी,फ़ज़ल अज़ीम के अलावा सै0 अली मियां,रामसिंह,हिम्मत सिंह सरोज,सतनलाल गौतम,अलगू प्रसाद लोधी आदि शामिल रहे।
More Stories
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।