Riport- Vasudev yadav
Place- Ayodhya
9455572878
Date-30/09/2024
अयोध्या30सितम्बर24*समाज की मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए मांझी समाज का दूसरे दिन भी धरना जारी, सोमवार को सरयू जल लेकर लेंगे संकल्प।
Anchor – अयोध्या मांझी समाज के लोग अपने समाज की मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। मांझी समाज के कुछ नेता पूर्व पार्षद वीरचंद मांझी व भाजपा नेता रामजस मांझी की अगुवाई में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से मुलाक़ात कर अपनी व्यथा बताई। जिस पर नगर विधायक ने इस पूरे मामले की जानकारी एसडीएम सदर से बात की और सोमवार को मौके पर साथ में चलने की बात कही है। बता दें कि राम नगरी अयोध्या में 14 कोसी पांच कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ी करण का काम चल रहा है जिसमें ऋणमोचन घाट के पास स्थित अखिल भारतीय श्री राम जानकी मांझी मंझवार मंदिर है। इसी मंदिर के सामने एक और मंदिर है जिस पर प्रशासन ने एक तरफ से hi चौड़ी करण कर रहा है जिसकी जद में मांझी समाज का मंदिर का अस्तित्व ख़त्म होता देख समाज की महिलाएं, पुरुष युवक युवतियाँ सभी शनिवार से धरना कर रहे हैँ जिसका आज दूसरा दिन है। कुल मिलाकर मांझी समाज अपने समाज के मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना रहे हैँ।
Visual..
Byte- वीरचंद मांझी पूर्व पार्षद
Byte – रामजस मांझी भाजपा नेता
Byte – शांति देवी
Byte – चक्रवर्ती देवी
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*