अयोध्या30दिसम्बर23*निकली नौका कलश यात्रा राममय हुआ गंगातट, केवट ने उतारी आरती।
बबलू चौरसिया की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
भक्तों ने कहा- त्रेता में प्रभु श्री राम के वनवास काल की साक्षी रहीं माँ गंगा
अयोध्या में नव्य श्री राम मंदिर में रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सम्पूर्ण सनातन धर्मावलंबियों में अद्भुत उत्साह है।प्रभु श्री राम के आराध्य देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी में गंगाधर की जटाओं से निकली माँ गंगा का तट शनिवार की शाम राममय हो उठा।श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान ओमकारेश्वर नगर के तहत पूजित अक्षत के साथ नमामि गंगे के सदस्यों ने राजघाट से नौका कलश यात्रा निकाली।कलश में पूजित अक्षत लेकर नौका पर सवार सभी राम भक्त हाथों में भगवा ध्वज के साथ जय श्री राम का उद्घोष करते नजर आएं।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़ी समरसता का आदर्श प्रस्तुत करते विभिन्न प्रसंगों के चित्र लेकर सहोदर भाव के साथ रहने का संदेश दिया।सभी ने पूजित अक्षत कलश पर पुष्प अर्पित किया।श्री राम जय राम जय जय राम का सस्वर कीर्तन किया।त्रेतायुग में श्री राम के वनवास काल की साक्षी रहीं हैं।माँ गंगा के तट पर हुए निषादराज गुह व केवट प्रसंग का दृश्य हर किसी को आह्लादित कर देता हैं।नाविक द्वारा पावन कलश की आरती उतारने के साथ ही कार्यक्रम को विराम दिया गया।टोलियों के स्वयसेवकों द्वारा 1 जनवरी से महाअभियान के तहत घर घर अक्षत रूपी निमंत्रण पहुँचाया जाएगा।यात्रा में प्रमुख रूप से राजेश पांडेय, डॉ अभिनव मिश्रा, केवल कुशवाहा, शिवम अग्रहरि, शालिनी गोस्वामी, रेखा, उत्कर्ष, शिवांगी, जय, रेनू, भावना, प्रियंका, प्रवीण, रितेश, प्रीति जायसवाल, उषा, प्रेरणा, सरस्वती, विकास, किरन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*