अब्दुल जब्बार
अयोध्या30दिसम्बर23*उप गन्ना आयुक्त अयोध्या ने अपने टीम के द्वारा रौज़ागाँव चीनी मिल का किया निरीक्षण
भेलसर(अयोध्या)उप गन्ना आयुक्त अयोध्या संजय गुप्ता,जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौज़ागाँव कपिल कुमार दिक्षित,सचिव गनौली अनिल कुमार ने बलरामपुर चीनी मिल्स लि0 यूनिट रौज़ागाँव का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तौल काँटो पर बाँट रखकर काँटो की शुद्धता की जाँच की साथ ही मैन्युअल कांटे का भी निरीक्षण किया। यार्ड में रेन बसेरा व उसमे मोबाइल चार्जिंग सुविधा,स्वच्छ पेय जल,शौचालय,अलाव की उचित व्यवस्था मिली।साथ ही गन्ने की गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य देखा गया व साफ सुथरा गन्ना लाने वाले कृषकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष(गन्ना)हरदयाल सिंह,मुख्य गन्ना प्रबन्धक दिनेश सिंह,गन्ना प्रबंधक विकास सिंह,गेट इंचार्ज अजीत राय,उप प्रबंधक शमशेर सिंह,अनूप शर्मा आदि सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे।साथ ही इकाई प्रमुख ने बताया कि चीनी मिल द्वारा 20-12-2023 तक खरीद किये गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेजा जा चुका है।
More Stories
25जनवरी25*श्रेयस को आउट करना सबसे आसान…’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बताई अय्यर की कमजोरी,
जम्मू कश्मीर25जनवरी25*आतंकियों की कायराना करतूत… कठुआ में सेना के कैंप को बनाया निशाना,
उज्जैन25जनवरी25*बाबा काल भैरव के दरबार में लागू नहीं होगी शराबबंदी, प्रसाद के रूप में चढ़ती रहेगी मदिरा*