**ब्रेकिंग न्यूज़**
अयोध्या:30अगस्त2024*युवती की बेरहमी से हत्या, शव सड़ चुका है
अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का शव खंडहर में पाया गया है। पुलिस के मुताबिक, शव 9 दिन पुराना है और सड़ चुका है।
जांच में खुलासा हुआ कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी। शव की पहचान केवल हाथ पर बचे हुए अंशों से की गई। इस हत्या का आरोप युवती के पुराने प्रेमी दिलीप पर लगा है, जिसके खिलाफ गोसाईगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।
बताया जा रहा है कि दिलीप से ब्रेकअप के बाद युवती किसी दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी। इसी के चलते दिलीप ने बदला लेने की नीयत से युवती की हत्या की और शव को खंडहर में फेंक दिया।
आरोपी दिलीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। मामले की जांच जारी है।
More Stories
भिवाड़ी10सितम्बर24*भिवाड़ी अलवर बाईपास में जल भराव के कारण आमजन मानस परेशान
मिर्जापुर10सितम्बर24*टेलियापुर धँसीरिया में स्थायी गौ आश्रय स्थल का जिला विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया।
लखनऊ10सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*