August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या30अक्टूबर23*तालाब में लगे सिंघाड़े को नष्ट करने को लेकर विवाद , मुक़दमा दर्ज

अयोध्या30अक्टूबर23*तालाब में लगे सिंघाड़े को नष्ट करने को लेकर विवाद , मुक़दमा दर्ज

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या30अक्टूबर23*तालाब में लगे सिंघाड़े को नष्ट करने को लेकर विवाद , मुक़दमा दर्ज

भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा अंतर्गत एक गांव के तालाब में लगी सिंघाड़े की फसल को नष्ट करने वाले युवकों को मना करने पर सिंघाड़े की फसल लगाने वाले युवक की घर में घुसकर पिटाई की गई।मामले में थाना पटरंगा में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार थाना पटरंगा के ग्राम गनोली में अरविंद कुमार ने ग्राम सभा के तालाब पर सिंघाड़े की फसल लगा रखी है और मछली पालन भी किया है।25 अक्टूबर को हरिश्चंद्र,रामेंद्र,रामदीन और लव कुश ने तालाब में लगे सिंघाड़े को नष्ट करना शुरू कर दिया। अरविंद ने तालाब की फसल को नष्ट करने से मना किया तो हरिश्चंद्र,रामेंद्र,रामदीन और लव कुश ने लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी।भाग कर अरविंद अपने घर में घुस गया तो घर में घुसकर मारा व जान से मारने की धमकी भी दी।अरविंद ने बताया घटना की तहरीर हाईवे पुलिस चौकी थाना पटरंगा में दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।समाधान समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया अरविंद की तहरीर पर
हरिश्चंद्र,रामेंद्र,रामदीन और लव कुश निवासी ग्राम गनौली के खिलाफ थाना पटरंगा पर
धारा 323,504,506,452,427 आईपीसी मुकदमा दर्ज किया गया है।

Taza Khabar