अयोध्या3सितम्बर24*अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, राम पथ से अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू
◾ फसाड का पालन न करने करने वालों पर लगेगा जुर्माना
♥️💙♥️
अयोध्या।अयोध्या के राम पथ पर अतिक्रमण है। सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं के चलने के लिए बने फुटपाथ पर आस्थाई दुकानदारों का कब्जा है। यहां तक कि सड़क आधी सड़क पर भी ठेले लगा रहा है। ऐसे में अयोध्या नगर निगम और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया है।
सोमवार को अतिक्रमण हटाने का दूसरा दिन है। रविवार शाम को भी अतिक्रमण हटाया गया था। 18 दुकानदारों पर कार्रवाई भी की गई है। प्रशासन इससे पहले लगातार लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दे चुका है।
सोमवार सुबह अयोध्या सीओ आशुतोष तिवारी, राम जन्मभूमि थाना पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ राम पथ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। राम पथ पर एक तरफ से ठेला और अस्थाई दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। श्री राम अस्पताल, रेलवे रोड, राम जन्मभूमि के मुख्य गेट से लेकर लता मंगेशकर चौक तक जगह-जगह दुकानदारों ने फुटपाथ और सड़कों पर कब्जा कर रखा है। इससे राम नगरी आने वाले अन्य पर्यटकों के काफी परेशानी होती है। जिसके देखते हुए प्रशासन ने इनके खिलाफ यह अभियान चलाया है।
राम नगरी को सुंदर बनाने के लिए रामपथ पर फराड व्यवस्था प्रशासन की ओर से लागू की गई थी। लेकिन मौजूदा समय में रामपथ के दोनों तरफ कई कारोबारी फसाड व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे है। प्रशासन ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की तैयारी में है। दुकानदार दुकान के आगे पन्नी, तिरपाल आदि टांग दे रहे है। नगर निगम ने ऐसे कारोबारियों से इन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए है।
रामपथ दोनो साइड पर बने फुटपाथ पर यदि अब दुकानदार कब्जा करते है। अथवा फुटपाथ पर दुकान लगाते है, तो ऐसे लोगों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
जयपुर10अक्टूबर24*दिवाली से पहले भजनलाल सरकार के बाद अब केंद्र ने राजस्थान की जनता को दिया बड़ा तोहफा*
प्रयागराज10अक्टूबर24*नवरात्र दुर्गा अष्टमी पर मंत्री नन्दी ने शक्तिपीठों में लगाई हाजरी*देवी मंदिरों में किया पूजन अर्चन*
गोरखपुर10अक्टूबर24*विद्युत उपकेंद्र भटहट से संचालित बैलों फीडर का ग्राम बैलो का हरिजन बस्ती का नजारा है ।