July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या29फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

अयोध्या29फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

अयोध्या29फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[29/02, 11:21 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

रुश्दी मियां की सपा में वापसी की उल्टी गिनती शुरू

अखिलेश यादव ने की रुश्दी मियां से बात

इसी सप्ताह हो सकती है घर वापसी

जिले के कद्दावर सपा नेता ने दोनों में कराई मध्यस्थता

भेलसर(अयोध्या)आजमगढ़ जिले से बसपा के कद्दावर नेता रहे शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली के सपा में शामिल होने के बाद अब बहुत जल्द ही बसपा का दूसरा विकेट रूदौली विधान सभा मे गिरने वाला है।सूत्रों की मानें तो इसकी पटकथा लगभग तैयार हो चुकी है।
हम बात कर रहे हैं दो साल पहले सायकिल से उतर कर हाथी पर सवार होने वाले पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां की।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां एक सप्ताह के अंदर फिर अपने पुराने घर यानि सपा में शामिल हो सकते हैं।जिले के एक कद्दावर सपा नेता ने अखिलेश यादव से रुश्दी मियां की फोन पर बात भी करा दी है।शायद अखिलेश यादव को रुश्दी मियां की रूदौली विधान सभा मे ताकत के बारे में अहसास भी करा दिया गया है और रुश्दी मियां को भी सपा में शामिल होने का इससे उपयुक्त अवसर नहीं मिलेगा।अखिलेश यादव को यहां तक भी बता दिया गया है कि यदि रुश्दी मियां की घर वापसी हो जाये तो लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी के पक्ष में अच्छा माहौल बन सकता है।जिस प्रकार इस समय प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में सपा के कई विधायकों ने भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया था।इससे प्रदेश में सपा को काफी झटका लगा है।झटका खाने के बाद संभले अखिलेश यादव अब प्रदेश में जनाधार रखने वाले नेताओं से सम्पर्क स्थापित कर फिर से माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।कुछ माह पहले तक जब अखिलेश यादव से रुश्दी मियां के बारे में बात की गयी थी तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा था सपा में शामिल हो जाएं लेकिन विधान सभा टिकट के बारे में मत बात करें।यह बात सुनकर रुश्दी मियां ने अपना इरादा बदल दिया था लेकिन अब अखिलेश यादव ने रुश्दी मियां के प्रति रुख नर्म कर लिया और हरी झंडी दे दी।बस अब किसी दिन रुश्दी मियां सपा में दमदार वापसी कर सकते हैं।बहरहाल रुश्दी मियां के सपा में शामिल होने पर रूदौली विधान सभा मे सपा काफी मजबूत हो सकती है इसमें कोई संदेह नहीं।
[29/02, 11:21 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

शार्ट सर्किट से लगी आग से हज़ारों का सामान जलकर राख

एक महिला व 7 वर्षीय बालिका हुई चोटिल

भेलसर(अयोध्याI)विकास रुदौली क्षेत्र के एक गांव में विधुत शार्ट सर्किट से लगी आग में हज़ारों का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार विकास खण्ड रुदौली के ग्राम पंचायत चका पुरवा मजरे अल्हावना निवासी सरफ़राज़ सहित सभी लोग अपने अपने कमरे में सो रहे थे तभी अचानक मंगलवार की रात्रि को विद्युत शार्ट सर्किट से एक कमरे में आग लग गई।आग लगते ही कमरे में धुआं भर गया कमरे में सो रहे परिजनों में अफरा तफरी मच गई।धुंआ भरे कमरे से जान बचाकर भागते समय तीन लोग जख्मी हुए हैं।परिजनों के हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।सरफ़राज़ ने बताया की जिस कमरे में शार्ट सर्किट से आग लगी उसमें रखा फ्रिज,कलर,टीवी,इन्वर्टर ,बेड गद्दा आदि लगभग एक लाख से ऊपर का सामान जलकर राख हो गया।बताया कि इस हादसे में मुझे भी मामूली चोट लगी है लेकिन मेरी बहू शाहीन बानो पत्नी मतलूब अहमद व फरीहा खातून पुत्री मकसूद अहमद सात वर्ष आग लगने के कारण जान बचाकर भागते समय चोट लगने जख्मी हो गई हैं दोनों का निजी प्रावेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल से रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
[29/02, 11:21 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार

भेलसर(अयोध्या)थाना पटरंगा की पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष पटरंगा पुलिस टीम के साथ अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर की सुचना पर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को का,राहुल सेंगर के साथ भेजकर मुखबिर द्दारा बताए गए स्थान पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम इचौलिया के मोड़ से गुडडू उर्फ सईद पुत्र नूर मोहम्मद ग्राम टांडा खुलासा कोतवाली रुदौली को 315 बोर तमंचा व एक 315 बार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.