: ब्रेकिंग
अयोध्या।
स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक आज, राम जन्मभूमि परिसर में होगी स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक,प्रत्येक 3 माह पर होती है सुरक्षा समिति की बैठक,प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम मंदिर और अयोध्या की सुरक्षा का बनाया जा रहा है नया खाका,सुबह 10:00 बजे राम जन्मभूमि कार्य शाला में होगी बैठक, बैठक की अध्यक्षता करेंगे एडीजी सुरक्षा, एडीजी जोन समेत वरिष्ठ अधिकारी होंगे बैठक में होंगे शामिल,आईजी,एसएसपी,पीएसी,सीआरपीएफ सहित खुफिया विभाग के के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में होंगे शामिल, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठक में होगी चर्चा, सुरक्षा को लेकर बनाया जाएगा मास्टर प्लान।
[ ब्रेकिंग
सीतापुर।
महिला मित्र के साथ होटल पहुंचे दरोगा। दरोगा ने महिला मित्र की होटल में की जमकर पिटाई।होटल में भी दरोगा ने की तोड़फोड़।पुलिस के साथ भी दरोगा ने की हाथापाई।शराब के नशे में था दरोगा।अयोध्या की आईडी पर बुक करवाया था दरोगा ने होटल।देहात कोतवाली की शाह महोली चौकी इंचार्ज है आरोपी दरोगा शीतला प्रसाद यादव। पुलिस अधिकारी कार्रवाई की जगह दरोगा को बचाने में जुटे।शहर कोतवाल इलाके के एक होटल का मामला।
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा15अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 के तहत SP RA द्वारा के की गई समीक्षा कार्यवाही के दिए निर्देश
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*