अयोध्या28जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ खास खबरें
[27/07, 7:28 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
बड़ी बहन पर छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमलाकर उतारा मौत के घाट
ह्र्दयविदायक घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे घटनास्थल
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मटौली का पुरवा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ शनिवार की शाम एक किशोर ने अपनी सगी बहन को कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हादसे की सूचना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पटरंगा शशिकांत यादव, हाईवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक मदनपाल, कां0 अंशु यादव,भूपेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश यादव व महिला का0 प्रवीन कुमारी ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल पटरंगा पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया य़ह प्रेम प्रसंग का मामला है।
पटरंगा थाना क्षेत्र के मटौली गांव निवासी चंद्रभान यादव की 22 वर्षीय पुत्री रेनू घर के बाहर खड़ी होकर मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी इस दौरान उसका छोटा भाई आकाश 17 वर्ष वहां पहुंचा और बहन को फटकारने लगा दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई की भाई ने गुस्से में आकर बहन रेनू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे मौके पर ही रेनू की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम व प्रभारी निरीक्षक पटरंगा शशिकांत यादव ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया की प्रथम दृष्टया हत्या की वजह आनर किलिंग लग रहा है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि रेनू किसी से फोन पर बात करती थी जिसका भाई अक्सर विरोध करता था इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।प्रभारी निरीक्षक पटरंगा शशिकांत यादव ने बताया कि हत्यारोपी बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।
[28/07, 7:24 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार
शराब के नशे में महिला की हुई पिटाई
महिला ने मवई थाना में आरोपियों विरुद्ध की शिकायत
पुलिस जांच में जुटी
भेलसर(अयोध्या)थाना मवई अंतर्गत शराब के नशे में महिला की पिटाई के मामले में पीड़ित महिला ने मवई थाना में आरोपियों विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया गांव की रहने वाली शाहीन बानो ने अपने देवर और सास पर हमला करने का आरोप लगाते हुए मवई थाने में शिकायती पत्र दिया है।शाहीन ने शिकायती पत्र के माध्यम से पुलिस को बताया कि रविवार 27 जुलाई को शाम करीब 3 बजे उनका देवर जहरुल शराब और भांग का सेवन करके उनके घर पर आया साथ में उनकी सास भी आई। दोनों ने उनके दरवाजे पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।इस हमले में शाहीन के सिर,दाहिने हाथ और पेट में चोटें आईं हैं।घटना में शाहीन की बेटी मुस्कान बानो के पैर में भी चोट आई है।जाते समय आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।उन्होंने आरोप लगाया कि जहरूल अक्सर शराब पीकर अशोभनीय व्यवहार करता है।वह उनकी लड़कियों के सामने अनुचित हरकतें भी करता है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मवई सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें