अयोध्या से सम्वाददाता अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या28अक्टूबर23*भूमि सम्बन्धित विवाद को निस्तारित करने का शीघ्र प्रयास करें राजस्व कर्मी……..एस डी एम
भेलसर(अयोध्या)उप जिलाधिकारी रूदौली अंशिका दीक्षित ने कोतवाली रुदौली में समाधान दिवस के अवसर पर सुनवाई करते हुए कहा कि भूमि से सम्बन्धित मामले को समाधान के लिये गम्भीरता से प्रयास करना चाहिये।लापरवाही के कारण कभी कभी छोटे छोटे मामले भी गम्भीर रूप धारण कर लेते हैं।उन्होंने सभी राजस्व कर्मियों से भूमि से जुड़े मामले को पूरी निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये।वरिष्ठ उपनिरीक्षक वीरेन्द्र रॉय ने बताया कि समाधान दिवस में पाँच मामले आये।मामले को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर भेज दी गयी है।
मवई थाने में थानाध्यक्ष आशा शुक्ला की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में सात मामले आये।थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच मामले राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे तथा दो मामले पुलिस विभाग से सम्बन्धित थे।
बाबा बाजार थाने में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में राजस्व विभाग से जुड़े 6 मामले आये थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों की टीम मौके पर भेजी गयी है।
पटरंगा थाना में थाना प्रभारी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में कुल नौ मामले आये।थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि समाधान दिवस में राजस्व से सम्बन्धित पांच मामले आये तथा पुलिस विभाग से सम्बन्धित चार मामले आये।दो मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया तथा शेष मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया।
More Stories
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।