अयोध्या27दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की खास खबरें
[27/12, 8:30 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: *यह खबर हैरान कर देगी..!!*
*टिकट के लिए पैसा नही था, तो ट्रेन के बोगी के नीचे पहिये के पास बैठ कर एक शख्स ने किया 250 किलोमीटर का सफर!!*
मध्य प्रदेश में इटारसी से जबलपुर आने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 बोगी के नीचे पहिये के पास बने ट्राली में एक व्यक्ति ने बैठ कर 250 किलोमीटर का सफर किया।
इसका खुलासा तब हुआ जब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन की रोलिंग परीक्षण के दौरान आउटर पर जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों को S-4 बोगी के नीचे ट्राली पर एक व्यक्ति लेटा हुआ नजर आया।
रेलवे कर्मचारियों यह देख होश उड़ गये।कर्मचारियों उसे वहां से निकाला।पूछताछ के दौरान शख्स ने बताया कि टिकट के लिए पैसा नही था।इस लिए सफर के लिए यह खतरनाक रास्ता अपनाना पड़ा।
[27/12, 8:30 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,चली जबरदस्त लाठी, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल,पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, कोतवाली रुदौली के सुजागंज क्षेत्र के नयागंज बाजार का मामला।
[27/12, 10:40 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
जमीन का बैनामा कराने कचहरी जा रहे दंपति के साथ साढ़े 5 लाख रुपये की हुई छिनैती। सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस के पास हुई छिनैती। पल्सर सवार दो युवक महिला से रुपए भरा बैग छीनकर हुए फरार। पर्स में थे बैंक से निकाले गए साढे 5 लाख रुपए मोबाइल और बैंक के कागजात और चेक। पीड़ित के अनुसार बैंक में पैसा निकालने के दौरान बाहर खड़ी गाड़ी को भी किया गया था पंचर। पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस के पास का मामला।
[27/12, 10:40 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
*योगी सरकार की एक और सौगात,रामनगरी अयोध्या पर बन रही पंचवटी द्वीप*
अयोध्या।
योगी सरकार रामनगरी अयोध्या को देने जा रही है एक और सौगात, भगवान राम के वन गमन पर आधारित पंचवटी द्वीप का योगी सरकार करवा रही निर्माण, सरयू नदी के किनारे जमथरा घाट पर लगभग 75 एकड़ जमीन पर 100 करोड रुपए की लागत से बन रहा है पंचवटी द्वीप, पर्यटन के लिहाज से श्रद्धालुओं के टेंट सिटी फूड हब और बच्चों के इंजॉय के लिए सुविधा रहेगी उपलब्ध, श्रद्धालुओं के लिए होगा आकर्षण का केंद्र,भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी के साथ त्रेता युगीन व्यवस्था का भी अनुभव और होगा आभास, पंचवटी द्वीप में मूर्तियों के माध्यम से चाहे वह ऋषि मुनि हो या फिर अहिल्या, श्रद्धालुओं को रामायण कालीन प्रसंग को बताने की की जाएगी कोशिश।
[27/12, 10:49 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: बस्ती। बस्ती जनपद के गांव टोले मोहल्ले मांझा व्दाबा क्षेत्र जहां घोर संसाधनों का अभाव होता है। वहां से यह सोचना हम पढ़ेंगे और ips अफ़सर बनेंगे।उस माटी को शरीर में लपेटे हुए।और मुस्कुरा कर चैलेंज कों स्वीकार करना।उस माटी को सर माथे पर लगाते है।आप जों है और हासिल किए हैं। तमाम लोग जान ही नहीं रहें हैं आप क्या हासिल किए हैं। ऐसे क्षेत्र से अफसर का सपना देखना वाकई काबिले तारीफ है। तमाम नौजवानों के होते हुए तमाम शरीरों के आप परिचय पत्र है। तमाम विपरीत परिस्थितियों को वाकई बहादुर के तरह आपने हराया।वह शायद बस्ती जिला में उदाहरण के तौर पर बहुत दिनों तक उदाहरण दिया जायेगा।आप कम संसाधनों में रहकर जों नौनिहाल पढ़ाई कर रहा है। उसके लिए आप प्रेरणास्रोत हैं और संघर्षों का उदाहरण देकर बनें। आपके बड़े भाई स्वं राजेश यादव दुनिया में नहीं है। लेकिन आपको चिंगारी बनाकर गये। लेकिन उम्मीद है विश्वास है।उस शख्सियत के नाम कों आपने फैला दिया। इसके लिए भी सैल्यूट करता हूं। बाबू बजरंग प्रसाद यादव जी को आईपीएस अफसर बनने पर बस्ती जिला परिवार के तरफ से उज्जवल भविष्य कि हार्दिक शुभकामनाए। श्रीराम जी और बजरंगबली आपको बुलंदी दें। श्री बजरंग प्रसाद यादव जी की जय हो।
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*