अब्दुल जब्बार
अयोध्या26दिसम्बर24*विधायक ने गरीबों और जरूरतमंदों को वितरित किए कबंल
गरीबों की मदद करना ही पहली प्राथमिकता…….विधायक
भेलसर(अयोध्या)भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सुशासन सप्ताह 25 दिसंबर को उनकी फोटो पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया व श्रद्धांजलि अर्पित की उसके बाद विधायक रामचंद्र यादव ने एक हजार से अधिक लोगों को कबंल वितरण किया। बढ़ती ठंड और सर्दी के प्रकोप को देखते हुए रूदौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र यादव ने गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों के लिए राहत का एक बड़ा कदम उठाया।
बुधवार को रूदौली के नरौली श्री कृष्णा आर,टी एस,यादव महाविद्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में हजार से अधिक लोगों को कंबल वितरित किए गये। इस पहल से ग्रामीणों के चेहरों पर राहत और खुशी की झलक स्पष्ट रूप से देखी गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पात्र व्यक्तियों को 100 नया राशनकार्ड वितरण किया। इस मौके पर रूदौली एसडीएम प्रवीण कुमार यादव,राजस्व टीम नयाब तहसीलदार,स्नेही वर्मा,समाज सेवी आलोक यादव,सीओ रूदौली आशीष निगम,समाज सेवी संतोष यादव, शुभम तिवारी,जयशंकर मौर्या,पूर्व प्रधान बनगांवा कुलदीप मौर्या, प्रदीप यादव,सोनू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
भागलपुर08फरवरी25*महिला जवान को जिंदा जलाने की कोशिश में आरोपी पति गिरफ्तार*
दिल्ली08फरवरी25*दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आते ही भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न,
भागलपुर08फरवरी25*बाइक लगाकर वॉशरूम कर रहे हैं दो लोगों को टेंपो ने कुचला एक की मौत एक घायल*