अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या26दिसम्बर24*रन फॉर प्रतियोगिता में सौरभ सिंह यादव को मिला प्रथम स्थान
भेलसर(अयोध्या)बिजली पासी के जयंती पर रन फ़ॉर महाराजा बिजली पासी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि वैजनाथ रावत व भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नगर पंचायत क्षेत्र के सौरभ सिंह यादव,द्वितीय स्थान पर अभिनव सिंह व तृतीय स्थान पर अमेठी जनपद के सचिन सिंह रहे।दौड़ प्रतियोगिता चयन तीनो धावकों को मंच पर मेडल,प्रमाणपत्र के साथ नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।प्रथम स्थान लाने वाले को 11 हजार रु द्वितीय स्थान को 51 सौ रु व तृतीय स्थान लाने वाले को 21 सौ रु की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।इसी के साथ अन्य सैकड़ो शामिल धावकों को भी प्रमाण पत्र व नगद पुरुस्कृत किया।
तीन किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता हरिहरपुर मोड़ से नगर पंचायत कार्यालय तक सुनिश्चित की गई थी।वीर शिरोमणि महाराजा बिजली पासी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। बीजेपी विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली पासी के शौर्य,पराक्रम और वीरता की गाथा पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है।अपने वीरता से उन्होंने कई युद्ध जीतकर अपने पराक्रम का लोहा मनवाया था।आज इस दौड़ प्रतियोगिता में विजेता के साथ साथ दौड़ में शामिल सभी धावकों को सम्मानित किया गया ताकि उनका मनोबल कम न हो और आने वाले समय मे जब भी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा ले तब विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करें।इस मौके पर नगर अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला,नगर पंचायत ईओ निखलेश मिश्रा,कप्तान गिरी,निर्मल शर्मा,अजय शुक्ला,पंकज यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।