अयोध्या26अगस्त24*हत्या के प्रयाश से सम्बन्धित अपराध में वांछित 03 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध शस्त्र, अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के कुशल पर्यवेक्षण में एवं थाना कोतवाली अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा गठित टीम के कुशल नेतृत्व में गठिम टीम द्वारा दिनांक 23.08.24 को पंजीकृत मु.अ.स. 440/24 धारा 115(2)/352/351(2)/109 बीएनएस से सम्बधित 03 नफर अभि.गण 1.सत्यम यादव पुत्र सुग्गू उर्फ अनिल यादव निवासी बिजुलियाडीह थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या 2.शिवम यादव पुत्र सुग्गू उर्फ अनिल यादव निवासी बिजुलियाडीह थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या 3.गोलू उर्फ दिलीप यादव पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी विजुलियाडीह थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या को आज दिनांक 24.08.24 को समय 11.50 बजे से विजुलियाडीह तिराहे के आगे फर्निचर के दुकान के बाहर से अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर सम्बंधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता* –
1.सत्यम यादव पुत्र सुग्गू उर्फ अनिल यादव निवासी बिजुलियाडीह थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या 2.शिवम यादव पुत्र सुग्गू उर्फ अनिल यादव निवासी बिजुलियाडीह थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या
3.गोलू उर्फ दिलीप यादव पुत्र जंगबहादुर यादव निवासी विजुलियाडीह थाना को0अयोध्या जनपद अयोध्या
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1.मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 विवेक कुमार राय चौकी प्रभारी दर्शननगर कोतवाली अयोध्या, जनपद अयोध्या।
3.उ0नि0 संदीप कुमार कोतवाली अयोध्या, जनपद अयोध्या।
4.हे0का0 राजकुमार कोतवाली अयोध्या, जनपद अयोध्या।
5.हे0का0 नेबुलाल कोतवाली अयोध्या, जनपद अयोध्या।
6.का0 राहुल सिंह कोतवाली अयोध्या, जनपद अयोध्या।
More Stories
पूर्णिया06नवम्बर24*लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी…
पूर्णिया बिहार 6 नवंबर 24*डिजाईन हुआ तैयार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा पूर्णिया एयरपोर्ट*।
पूर्णिया06नवम्बर24*Sharda Sinha Death: छठ पूजा के साथ-साथ जीवंत रहेगी शारदा सिन्हा