अब्दुल जब्बार
अयोध्या25मई24*खलिहान की भूमि से बुलडोजर से हटवाया गया कब्जा
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील में हल्का लेखपालों की उदासीनता के चलते आये दिन तालाब व खलिहान की जमीन पर कब्जा हो रहा है।अगर शिकायत हो गई तो कभी कभार कार्यवाही हो जाती है वरना कब्जा करके निर्माण हो जाता है।
इसी तरह का एक मामला ग्राम कूढासादात में सामने आया है जहाँ खलिहान की भूमि पर निर्माण को रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम रुदौली से की।मामले में तत्काल कार्यवाही कर नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुँच कर कब्जा हटवाया।
नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम कूढा सादात की गाटा संख्या 420 खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया गया था जिसे मौके पर पहुँच कर जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटवा दिया गया है।
More Stories
अनूपपुर10नवम्बर24*राष्ट्रीय दृष्टिहीनता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की नेत्र जांच कर प्रदान किए गए दवाई व चश्मा
अनूपपुर10नवम्बर24*धान फसल की कटाई उपरांत नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जारी किए आदेश
अनूपपुर10नवम्बर24*माहेश्वरी समाज का दीपावली मिलन समारोह कंकाली देवी मंदिर में हुआ संपन्न,प्रदेश अध्यक्ष ने लिया भाग