June 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा25मई24*अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध खबर चलाने पर दबंगों ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी।

मथुरा25मई24*अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध खबर चलाने पर दबंगों ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी।

मथुरा से पत्रकार नीतेश सैनी की रिपोर्ट यूपी आजज़तक

मथुरा25मई24*अवैध कब्जा धारकों के विरुद्ध खबर चलाने पर दबंगों ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी।

*बाबा बुलडोजर की सरकार में दबँगो ने ग्राम समाज की जमीन व मंदिर पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया वहीं खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने दबंगो को जेल भेज दिया*

यूपी में ज़ब से बाबा बुलडोजर यानि की आदित्यनाथ योगी ने गद्दी सम्हाली है तब से ही भूम्माफियाओं हिस्ट्रीसीटर दबँगो की दबँगई खत्म हो गयी है बाबा की पुलिस ऐसे माफियाओं से शक्ति से निपट रही है ग्राम समाज की जमीन हो या बहन बेटियों को तंग करने वाले मजनू सभी बिल में घुसे हुये हैँ मगर इतनी सख्ती के बाद भी कुछ दबंग किस्म के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे ऐसा ही एक मामला देखने को मिला सोंख के गाँव नगला आशा में देखने को मिला जहाँ गाँव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने गाँव में बने मंदिर की जमीन व मीठे पानी के कुयें पर ही कब्ज़ा कर बांड्रीवाल करना सुरु कर डाला ज़ब गांव के ही कुछ लोगों ने इसकी शिकायत गोवर्धन एसडीएम नीलम श्रीवास्तव को इनके खिलाफ ज्ञापन सौंपा तो प्रसासन की तरफ से मौके पर पहुँच अवैध कब्जे को रुकवाया साथ ही इस अवैध कब्जे की एक इस्थानीय पत्रकार ने खबर प्रकाशित की तो दबंगो ने उस पत्रकार को जान से मारने की धमकी दे डाली वहीं अन्य ग्रामीणों को भी दबँगई दिखाई, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सोंख पुलिस चौकी पर की तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये दबंगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गाँव में हुई इस घटना से ग्रामीण दहशत में दिखे.।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.