*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश कुमार यादव*
अयोध्या25मई*विधायक ने मृतक के परिजनों से मिलकर बंधाया ढाँढस*
*दी आर्थिक सहायता*
भेलसर(अयोध्या)सोमवार को आई धूल भरी आंधी से पक्की दीवार गिर जाने से रुदौली विधानसभा क्षेत्र के पूरे डल्ला मजरे जमौली में शैफ मोहम्मद की दीवार गिरने से पड़ोसी हौसिला प्रसाद उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई।सूचना पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने मंगलवार को मृतक के गांव पूरे डल्ला मजरे जमौली पहुँच कर मृतक के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया साथ ही राम सनेही घाट एसडीएम के आवास पर स्वयं जाकर मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ दिलाने का निर्देश दिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
More Stories
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया