April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25नवम्बर23*लोक सभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और काटने की प्रक्रिया के लिए सपा ने किया लोगो को जागरूक

अयोध्या25नवम्बर23*लोक सभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और काटने की प्रक्रिया के लिए सपा ने किया लोगो को जागरूक

अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक

अयोध्या25नवम्बर23*लोक सभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और काटने की प्रक्रिया के लिए सपा ने किया लोगो को जागरूक

भेलसर(अयोध्या)लोक सभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और काटने की प्रक्रिया के लिए सपा ने बूथ पर पहुंच कर लोगो को जागरूक किया।
नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रुदौली मोहम्मद आमिर एडवोकेट ने बताया कि हमारा वोट हमारा अधिकार दिनांक 25 नवंबर और 26 नवंबर को लोक सभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने और काटने की प्रक्रिया चल रही है जिसमे 1 जनवरी 2024 तक 18 साल होने वाले या जो 18 साल के हो चुके व्यक्ति का नाम बढ़ाने या जिसका वोटर लिस्ट में नाम नही है उसका नाम बढ़ाने की प्रकिया चल रही है।बताया कि इस अभियान में नगर महासचिव और सभासद प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने सभी नगर के बूथ पर जाकर इस प्रक्रिया में भाग लिया और लोगो को जागरूक किया जिसमे सभासद प्रतिनिधि रिजवान अली शाह बचऊ,सभासद मोहम्मद शफात,सभासद ताजुद्दीन पप्पू,सभासद सगीर,जिला सचिव हनीफ अंसारी,पूर्व सभासद इस्माइल,सभासद शाहिद भुलई,मोहम्मद शरीफ,इखलाक राजा,पूर्व सभासद सालिम और पार्टी के कार्यकर्ता इस प्रक्रिया में जिम्मेदारी से कार्यरत रहे।बताया कि ये प्रक्रिया आज कल और 2,3 दिसंबर को चलेगी।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने घर के लोगो के नाम बढ़ाने में जिम्मेदारी निभाए।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.