अयोध्या25नवम्बर23*मर्यादा नगरी की पुलिस आखिरकार चेती, दुकानदारों पर दर्ज किया FIR*
अयोध्या।
महिला श्रद्धालु की पिटाई का मामला, पुलिस ने पीड़ित महिला श्रद्धालु के पति के तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, सामान खरीदने को लेकर महिला श्रद्धालु और दुकानदारों में हुई थी अनबन, शिव शंकर शुभम सौरभ और मुन्ना के खिलाफ दर्ज हुआ मारपीट की धाराओं में मुकदमा,मोल भाव को लेकर झांसी निवासी महेश मिश्रा और उनकी पत्नी से दुकानदारों पर मारपीट का है आरोप,फिल्मी अंदाज में दौड़ा-दौड़ा कर हुई थी महिला श्रद्धालु की पिटाई,मारपीट में महिला श्रद्धालुओं के सर में आई थी चोट, थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र के कनक भवन मंदिर के पश्चिमी गेट पर हुई थी महिला श्रद्धालु से मारपीट की वारदात, थाना राम जन्मभूमि में दर्ज हुआ मुकदमा।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।