अयोध्या25अप्रैल24*संतो महंतो ने कंठी चद्दर भेंटकर बालयोगी रामदास को कर्तलिया आश्रम का बनाया महंत
अयोध्या। सिद्धपीठ श्री करतलिया बाबा आश्रम में आज अयोध्या के संभ्रांत, संत महंत महामंडलेश्वर और गिरस्त सभी लोगों ने बालयोगी रामदास महाराज को तिलक लगाकर अंग वस्त्र व कंठी पहनाकर मंदिर का विधिक रूप से महंत बनाया। सिद्धपीठ श्रीकरतालिया बाबा आश्रम का महंत नियुक्त राम दास को साधु संत समाज द्वारा किया गया। इसके लिए समस्त पूजनीय संतो महंत को रामदास ने कोटि-कोटि धन्यवाद साधुवाद दिया। बताते चले की गत दिनों मंदिर के वर्तमान महंत का साकेतवास हो गया था। जिसके चलते आज करतालिया मंदिर में महंती और भंडारा समारोह आयोजित किया गया ।इस भंडारे में पूरी अयोध्या के साधु संत महंत भक्त शिष्य आदि शामिल रहे। महंती के बाद संतों महंतो का विराट भंडारा आयोजित हुआ। सभी साधु संतों को अंगवस्त्र और दक्षिण प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में महंत संजय दास, महंत परशुराम दास, महंत विजय दास , पहलवान हेमंत दास, महंत अयोध्या दास, महंत मनीष दास, महामंडलेश्वर गिरीशदास ,महंत आनंददास , महंत राजूदास , महंत कमल नयनदास, महंत विनोददास , महंत कन्हैयादास सहित हजारों साधु संत, भक्त शिष्य नेता जन आदि शामिल रहे।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक