अयोध्या से अब्दुल जब्बार
अयोध्या24मार्च25*सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में पीछे से कार ने मारी टक्कर, टेम्पो पलटा
सात यात्री घायल, जीएनएम की छात्रा की हुई दर्दनाक मौत
सभी घायल सीएचसी रूदौली से दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई वहीं 6 की हालत गम्भीर देख दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सवा दस बजे ग्राम मखवापुर गांव के पास भेलसर से सवारी लेकर सोहावल जा रहे टेम्पो संख्या यूपी 42-ए टी 8566 मे पीछे से अयोध्या की ओर जा रही तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने संख्या यूपी 45-ए आर 6844 ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर लगते ही टेम्पो सड़क पर पलट गया।जिसमें बैठे आधा दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लग गई और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तत्काल भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी हमराही पुलिस के साथ व रूदौली कोतवाल संजय मौर्य तत्काल भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गम्भीर रूप से सभी घायलों जिनमें अफसाना पत्नी सद्दाम 22 वर्ष निवासी इमली पटवन,संजय कुमार पुत्र अर्जुन लाल 35 वर्ष निवासी ग्राम अल्हवाना,रशीदा पत्नी जियाउल हक निवासी छोटा मानपुर शुजागंज,आलिया खातून पुत्री जियाउल हक 10 निवासी छोटा मानपुर शुजागंज,राहुल जायसवाल पुत्र गुरुदीन निवासी ग्राम पंचायत भेलसर कोतवाली रुदौली व एक अज्ञात व्यक्ति को एम्बुलेंस सीएचसी रुदौली मे भर्ती कराया गया।जहां डाक्टरों ने गम्भीर रूप से सभी घायलों प्राथमिक उपचार के बाद दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।भवदीय ग्रुप में जीएनएम का कोर्स कर रही छात्रा कामिनी वर्मा पुत्री अमरजीत वर्मा निवासी थाना रौनाही की मौत हो गई।इस सम्बन्ध कोतवाली प्रभारी संजय मौर्या ने बताया कि भेलसर से सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में ग्राम मख्वापुर गांव के पास आर्टिगा कार ने टक्कर मार दिया जिसमें टैम्पो सवार अफसाना पत्नी सद्दाम, सजंय पुत्र अर्जुन,रशीदा पत्नी जियाउलहक, आलिया पुत्री जियाउलहक, राहुल पुत्र गुरुदीन व एक अज्ञात व्यक्ति सहित सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया जहां प्रथम उपचार के बाद डाक्टरों ने दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जिसमें भवदीय ग्रुप में जीएनएम का कोर्स कर रही छात्रा कामिनी वर्मा पुत्री अमरजीत वर्मा 22 वर्ष निवासी मुबारकगंज थाना रौनाही की मौत हो गई जिसके शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाली कार पुलिस कब्जे में है चालक फरार हो गया है। बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*