July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या24फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या24फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

अयोध्या24फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[24/02, 11:24 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

अधिवक्ता को मातृ शोक

भेलसर(अयोध्या)तहसील रुदौली के अधिवक्ता व उपजा के तहसील अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एडवोकेट की वालिदा का वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया है।तहसील के अधिवक्ताओं को जानकारी होने पर शोक सभा आयोजित कर उनकी मगफिरत की दुआएं की।शोकसभा में बार अध्यक्ष हरिनारायण यादव,महामंत्री संतोष पांडेय,पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण यादव,साहब सरन वर्मा,अली हैदर, अफसर रज़ा रिज़वी,चौधरी अजीमुद्दीन,धनीराम यादव,राम भोला तिवारी,गया शंकर,अब्दुल हई खान,मो0 फहीम खान,मो0 आमिर खान,वेद तिवारी,रविन्द्र तिवारी,लालमणि यादव,आमिर खान,अजय यादव,ओम प्रकाश,रमेश तिवारी,रमेश शुक्ला,रामेश्वर पिंटू,गोविंद प्रताप सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
[24/02, 11:24 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

समारोह पूर्वक मनाई गई संत रविदास की जयंती

मन चंगा तो कठौती में गंगा- राम राज

भेलसर(अयोध्या)संत रविदास की जयंती समारोह पूर्वक कूढा सादात चौराहा पर मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता राम राज सम्पादक लोकतंत्र की पवन ने किया।जयंती समारोह कार्यक्रम का संचालन राम सागर गौतम ने किया है।
संत रविदास जयंती समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राम राज सम्पादक लोकतंत्र की पवन ने कहा संत रविदास के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज का कल्याण हो सकता है।मन चंगा तो कठौती में गंगा से हम सबको प्रेरणा मिलती है।संत रविदास ने हमेशा समाज सुधार की बात की।रामसागर गौतम ने कहा कि संत रविदास हम सब के आदर्श हैं।उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में पालन करके समाज का भला किया जा सकता है।संत रविदास को पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में राम राज,राम सागर गौतम,विनोद कुमार रावत,सहजराम रावत,गुनई लाल गौतम,गंगाराम गौतम,सूरत देवी,नाथुन देवी,भारत,प्रभात कुमार,यासीन सहित सैकड़ो ग्राम वासी शामिल रहे।
[24/02, 11:24 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

सेवा मेडिकल सेंटर का हुआ भव्य शुभारंभ

भेलसर(अयोध्या)खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खैरनपुर के ठीक सामने सेवा मेडिकल सेंटर का शुभारम्भ,गृह प्रवेश हुआ।गृह प्रवेश उपरांत अशोक कुमार मिश्रा उर्फ मंकू महाराज के द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कराया गया। हवन पूजन कार्यक्रम में डा.अर्जुन सिंह,अजय कुमार सिंह एडवोकेट,वरिष्ठ समाज सेवी व शुजागंज बाजार के प्रतिष्ठित व्यवसाई इंद्र कुमार यादव,सिविल कोर्ट अयोध्या के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार सिंह यादव ने हवन पूजन किया।गृह प्रवेश करके उसी बिल्डिंग में सेवा मेडिकल सेंटर का शुभारंभ कौशल चाइल्ड केयर सेंटर सिविल लाइन अयोध्या के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 के एन कौशल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सेवा मेडिकल सेंटर शुभारंभ में रुदौली विधानसभा के विधायक के पुत्र आलोक चन्द्र यादव,भाजपा कार्यालय प्रभारी दिनेश कुमार यादव,रामरतन यादव एडवोकेट,गया शंकर एडवोकेट,तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,अनुसूचित मोर्चा भाजपा के जिला अध्यक्ष किशोरी लाल भारती ने मेडिकल सेंटर संचालक डा.अर्जुन सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।वही पर श्री सिंह ने सभी आगंतुओ का अभार व्यक्ति किया।श्री सिंह ने कहा कि गरीब असहाय व पीड़ित मरीजो का यथा संभव मदत किया जाएगा।
मेडिकल सेंटर पर मरीजों की भर्ती व सभी प्रकार के छोटे-बड़े ऑपरेशन की व्यवस्था कुशल डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा।
[24/02, 11:24 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

अंजुमन तामीर अदब रुदौली के ज़ेर-ए-एहतिमाम बहरिया मुशायरा का हुआ एहतिमाम

भेलसर(अयोध्या)अंजुमन तामीर अदब रुदौली के ज़ेर-ए-एहतिमाम मुहल्ला सूफियाना में शकील रुदौलवी की रिहाईश गाह पर बहरिया मुशायरा का एहतिमाम किया गया जिसकी सदारत जब्बार अली चेयरमैन रुदौली ने फ़रमाई निज़ामत शकील रुदौलवी ने की। मुशायरा में मेहमान-ए-ख़ुसूसी के तौर पर मुहम्मद हलीम पप्पू सुबाई सैक्रेटरी समाजवादी पार्टी ने शिरकत फ़रमाई।
समाजवादी पार्टी के नो मुंतख़ब अक़ल्लीयती सेल के क़ौमी सैक्रेटरी सरफ़राज़ नस्रूल्लाह ख़ां की गुल पोशी कमेटी के नायब सदर अरशद साद रुदौलवी ने की और सै0 अली मियां व मुहम्मद शरीफ़ असलम ने सदर मुशायरा जब्बार अली चेयरमैन-व-मेहमान-ए-ख़ुसूसी हलीम पप्पू की गुल पोशी की।
इस मौक़ा पर सरफ़राज़ नस्रूल्लाह ख़ां ने कमेटी के सदर शकील रुदौलवी को अपने नाना मरहूम की कुल्लियात । कुल्लियात ए ख़लीक़ पेश की

मुशायरा मे पढ़े गए पसंदीदा अशआर मुंदरजा ज़ैल हैं

सो गए अफ़ज़ल-ओ-बरतर तो ये कमतर जागे
चांद किया डूबा कि जुगनू के मुक़द्दर जागे

शकील रुदौलवी

आज हो जाएगा वीरान मिरा घर आँगन
आज तुलसी मिरे आँगन से निकल जाएगी

अरशद साद रुदौलवी

ऐसे हालात हो गए पैदा
अब मुसीबत है सर उठाना भी

जुनैद अली आबादी

तू अपनी बेक़रारी अपनी बेचैनी बता वर्ना
कहीं नासूर बन जाये न ज़ख़्म-ए-दिल छिपाने से

अज़ीम अली आबादी

मिले साये से जिसके फ़ायदा हिंदू मुसलमाँ को
उखुवत का मुझे ऐसा शजर तैयार करना है

नूर-ऐन चमन वली

ज़रूरी था कि पहले मेल दिल की साफ़ कर लेते
तू खुद ही साफ़ हो जाएगा गंगा में नहाने से

वफ़ा अली आबादी

मुद्दत के बाद इस से जो मिलना हुआ नसीब
आँखें यू बरसीं टूट के,सेलाब आ गया

असद उसमानी

कितने सैराब हो गए तिश्ना
हमने जब आस्तीं निचोड़ दिया

सूफ़ियान फ़ैज़ी

मुशायरा में शिरकत फ़रमाने वाले चंद अज़ ख़ास सामईन डाक्टर मुहम्मद फ़हीम ख़ां सय्यद मुहम्मद असलम सचिव समाजवादी पार्टी हाजी मशकूर अंसारी अबदुर्रहमान राजू मुहम्मद फ़ैज़ान ख़ान सोमी मुहम्मद हफ़ीज़ अशरफ ख़ान एहसान अली तनवीर आलम तन्नू
मुहम्मद अली मुन्ना अबदुलख़ालिक़ अतीक़ ख़ान राजू मुहम्मद अमीन उस्मानी हसीब ख़ान मुबय्यन उस्मानी महफ़ूज़ ख़ां आमीन उस्मानी दाऊद उस्मानी मुहम्मद इश्तियाक़ हुसैन ख़ां वग़ैरा ने शिरकत फ़रमाई।मुशायरा कामयाबी के साथ देर रात तक चला आख़िर में अंजुमन के नायब सदर -ओ-मीडीया अंजारज अरशद साद रुदौलवी ने शोअरा-ओ- सामईन का शुक्रिया अदा किया।
[24/02, 11:24 pm] Abdul jabbar Ayodhya: अब्दुल जब्बार

डेढ़ वर्षीय बालक की ट्रैक्टर धान मशीन की चपेट में आने से मौत

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीनापुर में डेढ़ वर्षीय बालक ट्रैक्टर धान मशीन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में इलाज के लिए पहुंचे बच्चे को सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रुदौली में चिकत्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार दूसरी पहर ग्राम मीनापुर में शाम लगभग 5 बजे गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास आर्यन पुत्र रोशन लाल उम्र डेढ़ वर्ष खेल रहा था।तभी धान काटने वाले ट्रेक्टर गांव का नाबालिक बालक चलाने लगा और अनियंत्रित ट्रैक्टर धान मशीन की चपेट मे आर्यन आ गया।जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।परिजन घायल बच्चे को लेकर सीएचसी पहुंचे।जहा चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक छा गया।मृतक बालक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था।मां का रो रो कर बुरा हाल रहा।पूरे गांव शोक में डूबा है।चौकी शुजागंज प्रभारी शंकर लाल यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला भेजा गया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.