अब्दुल जब्बार
अयोध्या23जुलाई24*आयोजित होने वाले दो दिवसीय उर्स का थानाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
भेलसर(अयोध्या)थानाध्यक्ष पटरंगा ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र के ग्राम सभा सीवन वाजिदपुर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय सालाना उर्स हजरत दादा कुतुब अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के आज से शुरू हो रहे पहले दिन के उर्स को लेकर जायरीनों के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेले का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने कौमी एकता की नगरी सीवन वाजिदपुर में स्थित महान सूफी संत हज़रत दादाकुतुब अलीशाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर हाज़िरी देकर समस्त संसार के लिए अमन व शांति की दुआ की।इसके बाद थानाध्यक्ष ने उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल,उपनिरीक्षक मदनपाल सहित पुलिस टीम के साथ मेला कमेटियों के सदस्यों से संपर्क किया और उन्होंने कहा कि इसी बहाने मुझे भी हज़रत के आस्ताना शरीफ पर आने का अवसर मिला।ग्राम प्रधान मोहम्मद उस्मान अंसारी व मेला कमेटी के सदस्यों ने थानाध्यक्ष का अपनी पुलिस टीम के साथ एक छोटे से अमन पसंद गांव सीवन वाजिदपुर में आकर हज़रत के उर्स में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए निरीक्षण के लिए बहुत बहुत बधाई दी। उक्त अवसर मोहम्मद कासिम उर्फ लारा,साहिबे आलम,जैनुल आबेदीन, परवेज अहमद,अबूसाद व मोहम्मद खालिद सहित मेला कमेटी के सदस्य व ग्राम प्रधान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा15 सितंबर2025* ट्रैफिक एसपी मनोज कुमार यादव ऑटो ई रिक्शा सत्यापन अभियान*
नई दिल्ली16सितम्बर25*आज 11 साल बीतने के बाद भी कोल घोटाले में कुछ साबित नही हो पाया।
लखनऊ16सितम्बर25*राजधानी में अस्पतालों की आपातकालीन सेवा बहुत ही खराब स्थिति में….*