बिग ब्रेकिंग
अयोध्या22मार्च24* पैसे लेकर राम लला के दर्शन पर नाराज हुए चंपत राय, चंपत राय ने किया स्वीकार, दो हजार रूपए देकर विदेशी राम भक्त ने किया राम लला का दर्शन,
एसएसपी ने थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही उपेंद्रनाथ को किया सस्पेंड, विभागीय जांच शुरू
अयोध्या।
राम लला के दर्शन में खेल पर नाराज हुए चंपत राय, लोगों से की अपील सुगम दर्शन व वीआइपी दर्शन से लोग बचे,
अयोध्या में शुरू हो गया है दर्शन के लिए गैर कानूनी काम, पुलिस प्रशासन करे कार्रवाई,
चंपत राय का बयान, सुगम दर्शन व वीआईपी दर्शन दोनों प्रकार के दर्शनों से लोग अपने आप को बचाएं, सुगम दर्शन वीआईपी दर्शन के नाम पर अयोध्या में अनेक लोगों ने कुछ गैर कानूनी काम करने शुरू कर दिए हैं,
चंपत राय ने स्वीकार किया, एक मेरे जानने वाला विदेश का नागरिक 2 हजार रुपए देकर राम लला का किया दर्शन, अयोध्या में किसी भी मंदिर में कभी भी पैसा लेकर दर्शन करने की कोई परंपरा नहीं रही है, भारत और भारत के बाहर रहने वाले श्रद्धालुओं से निवेदन है, सामान्य जन के रूप में रामलला दर्शन करने की योजना बनाएं, 1 घंटे में प्रवेश द्वार से लेकर निकास द्वार तक बहुत सहजता से भगवान के दर्शन होंगे।
अयोध्या में भीड़ को देखते हुए दर्शन के नाम पर पैसे वसूलने का खेल शुरू हुआ था जिसमें एसएसपी राज करण नैय्यर ने एक सिपाही उपेंद्र नाथ को निलंबित किया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है, उपेंद्र नाथ को पुलिस लाइन से संबद्ध किया गया है और बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी है,
More Stories
हरियाणा 27अप्रैल25 विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
हरिद्वार 27अप्रैल25धामी सरकार ने कुंभ मेले के लिए कमर कसी।…*
नई दिल्ली27अप्रैल25मोदी फायर नही वाइल्ड फायर हैं.