अयोध्या22मई24*तीर्थ विकास परिषद के कार्यपालक अधिकारी ने भरत कुंड और भरत गुफा का किया निरीक्षण
श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने भरत कुंड और भरत गुफा का किया निरीक्षण, 84 कोस परिक्रमा चौड़ीकरण के अंतर्गत आठ स्थल दूधेश्वर कुंड, दशरथ समाधि भरत कुंड आदि के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है,20 करोड़ 56 लाख रुपए से होगा विकास, स्वीकृत कार्यो में छह कार्य हो चुके हैं पूर्ण, शेष दो कार्य जल्द हो जाएंगे पूर्ण, भरत कुंड पर एक शौचालय, अतिथि विश्राम गृह व शेड का होगा निर्माण, भरत कुंड और भरत गुफा पर यात्री सुविधा केंद्र पार्किंग, सौंदर्य विकास, प्रकाश और ध्वनि प्रणाली वाटर पीकिंग कुंड की चारों तरफ घाट का होगा निर्माण, कुंड के बीच में राम भरत मिलन की मूर्ति स्थापित करने का भी प्रस्ताव।
More Stories
हल्द्वानी09नवम्बर24*उत्तराखंड के 25 वे स्थापना दिवस को सारथी फाउंडेशन समिति ने बड़े ही धूमधाम से मनाया
कौशाम्बी09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी09नवम्बर24*समाधान दिवस में एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद*