अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या22नवम्बर23*पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद कर रहे दो का चालान
भेलसर(अयोध्या)बाबा बाजार पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे विवाद कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया।
उप निरीक्षक बख्त बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम शेरपुर के अशोक पुत्र देवता तथा ग्राम पठान पुरवा मजरे शेरपुर के राम फेर पुत्र कालीदीन के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर आपस मे कहासुनी होने लगी।देखते ही देखते दोनों लोग एक दूसरे पर हमलावर होने लगे।उप निरीक्षक बख्त बहादुर सिंह ने सिपाही दयानन्द यादव को लेकर मौके पर पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।उप निरीक्षक कुंवर सिंह ने बताया कि दोनों को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।
More Stories
नई दिल्ली04जूलाई25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार