अब्दुल जब्बार
अयोध्या22अगस्त25*उपजिलाधिकारी रुदौली और क्षेत्राधिकारी ने रात 1.30 अवैध खनन की शिकायत पर मारा छापा
गंभीर रूप से बीमार मिली गाय के लिए रात में ही पशु चिकित्सक को बुलवाया
भेलसर(अयोध्या)रूदौली के उपजिलाधिकारी रूदौली विकास धर दुबे का मोबाइल 24 घंटे जनता के लिए खुला रहता है। इसका एक उदाहरण बीती रात 1 बजे मिला जब उन्हें किसी ने सूचना दिया कि सराय नासिर गांव में अवैध खनन हो रही है।सूचना पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, कोतवाल रुदौली संजय मौर्या और थानाध्यक्ष पटरंगा शशिकांत यादव के साथ छापेमारी किया।राजस्व व पुलिस टीम देख अवैध खनन वाले फरार हो गए लेकिन वहां पर एक गाय तड़प रही थी उसका इलाज के लिए तत्काल पशु चिकित्सक को बुलवाया।
उपजिलाधिकारी ने लोगो से कहा कि अवैध खनन के लिए सूचना दे उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा, हर हाल में अवैध खनन और किसी प्रकार का गलत कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
क्षेत्रीय लोगों में चर्चा है कि काश ऐसे अधिकारियों की संख्या बढ़ जाती तो जनता चैन की नींद सोती।उपजिलाधिकारी के इस कार्यवाही की जानकारी सुबह लोगो को हुई है।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए