अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या22अक्टूबर23*आगे जा रहे ट्रैक्टर में घुसी बाइक एक गम्भीर , जिला अस्पताल रेफर
भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया।हालत गम्भीर देखते डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग आठ बजे एक युवक बाइक से अयोध्या की ओर जा रहा था वह जैसे ही भेलसर चौराहा पर मरगूब अहमद उर्फ पप्पू की आरा मशीन के पास पहुंचा तभी उसने अपने आगे जा रहे ट्रैक्टर में पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी तत्काल अपने हमराहियों ताहिर खान आदि के साथ मैके पर पहुंचकर गंभीर से घायल युवक को एंबुलेंस से सीएससी रुदौली पहुंचाया जहां घायल की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी दृवेश द्विवेदी ने बताया की अमर सिंह पुत्र राम कृपाल 22 वर्ष निवासी ग्राम सरैठा थाना पटरंगा बाइक से अयोध्या की ओर जा रहा था जिसकी आगे जा रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया था जिसकी हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
More Stories
हरदोई30जुलाई25*थाने के बाहर गुमटियों पर नहीं लिखे जायेगें फरियादियों के प्रार्थना पत्र: एसपी`
कानपुर नगर30जुलाई25*थाना ककवन पुलिस के हाथ लगी सफलता
कानपुर देहात30जुलाई25*बेटे जीवित लेखपाल ने मृतक के भतीजो के नाम कर दी ढाई बीघे जमीन