[21/11, 5:59 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवंबर को अयोध्या के दौरे पर, बड़ा भक्तमाल पीठाधीश्वर रहे साकेत वासी महंत राम शरण दास के 49वी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, बड़ा भक्तमाल में स्थापित सीताराम जी को सोने का मुकुट व छत्र करेंगे अर्पण, अजमेर के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया है स्वर्ण जणित मुकुट और छत्र, दोपहर में पहुंचेंगे सीएम योगी, राम लला हनुमानगढ़ी का भी करेंगे दर्शन पूजन।
[21/11, 6:12 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: प्रेस विज्ञप्ति
अयोध्या 21 नवंबर । नर सेवा ही वास्तव में नारायण की सेवा है आप सभी श्रद्धा के इस अवसर पर परिक्रमा के श्रद्धालुओं की जिस तरह सेवा एक समर्पण भाव से कर रहे हैं निश्चय ही वही वास्तव में ईश्वर की सेवा है, अप रोजगार व्यक्त करते हुए आज अयोध्या के नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला संबंध में समिति जनपद अयोध्या द्वारा लगाएंगे चिकित्सा शिविर के उद्घाटन शुभारंभ करते हुए कहा उक्त अवसर पर नगर विधायक का स्वागत केंद्रीय समिति के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल चिकित्सा कैंप प्रभारी देवेंद्र अग्रहरि व वरिष्ठ पदाधिकारी केशव बिगुलर ने किया ।
कैंप का कुशल संयोजन केंद्रीय समिति के संयोजक गगन जायसवाल व संचालन डॉ. अखिलेश वैश्य ने किया ।
कैंप में जहां एक तरफ शिवजी गौर, अरुण अग्रहरी, विवेक साहू, साकेत किशोर, मुकेश श्रीवास्तव, दीपक गौतम जैसे साथी श्रद्धालुओं में दवा वितरण का कार्य कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं के चोट इत्यादि पर मरहम पट्टी करने का कार्य सुप्रीत कपूर, पंकज अग्रहरि, अमित कनौजिया, आशीष अग्रहरी आदि तन्मयता से लग रहे।
ज्ञातव्य हो की इस चिकित्सा कैंप में 1732 श्रद्धालुओं को जहां दवावों की सेवा उपलब्ध कराई गई, वहीं दूसरी ओर 217 श्रद्धालुओं को मरहम पट्टी करके उनकी सेवा की गई, केंद्रीय समिति द्वारा यह परिक्रमा का चिकित्सा शिविर वर्ष 1992 से अब तक प्रत्येक वर्ष मात्र कोरोना काल को छोड़कर, निरंतर लगाया गया और प्रत्येक कैंप में पूरी निष्ठा व श्रद्धा एवं समर्पण के साथ श्रद्धालुओं की सेवा की गई।
[21/11, 7:03 pm] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा में लाखो की संख्या में श्रद्धालु कर रहे परिक्रमा , परिक्रमा की व्यवस्था देख सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की कर रहे प्रशंसा , जिला प्रशासन को भी दे रहे धन्यवाद , परिक्रमार्थियों का बयान इस बार पुलिस व्यवस्था से लेकर प्रसासनिक व्यवस्था बहुत अच्छी , परिक्रमा मार्ग पर बालू की व्यवस्था पाव को दे रहा आराम , नंगे पाव पैदल चलकर परिक्रमा में नहीं हो रही दिक्कत , सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की हो रही तारीफ , राम मंदिर निर्माण को लेकर परिक्रमार्थियों में बहुत उत्साह ।
More Stories
अयोध्या06दिसम्बर23*रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट एवं अयोध्या धाम जंक्शन पर स्टेशन परिसर एवं यात्री ट्रेनों में संदिग्ध वस्तु की गईं सघन चेकिंग।
अयोध्या06दिसम्बर23*गुमटी का सटर तोड़कर चोरी करने वाले 04 नफर अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार*
कौशाम्बी06दिसम्बर23*ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज*