अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या21नवम्बर23*ऑल इंडिया एंटी करप्शन ब्यूरो का चीफ बताकर प्रताड़ित करने का आरोप
भेलसर(अयोध्या)एक व्यक्ति द्वारा अपने आप को ऑल इंडिया एंटी करप्शन ब्यूरो का चीफ बताकर पीड़ित को धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। माजनपुरवा मवई निवासी मुकेश कुमार पुत्र देवतादीन ने सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका विवाद उसकी पत्नी से चल रहा है जिसके लिए शिकायती पत्र उच्चाधिकारियों को दिया है जिसकी जाँच चल रही है इसी विषय को लेकर मेरे मोबाइल पर मोबाइल संख्या 8303720958 से फोन कॉल कर अपने आप को ऑल इंडिया एंटी करप्शन ब्यूरो का चीफ बताकर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है व पुलिस में इसकी शिकायत देने पर मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा है।मुकेश कुमार ने बताया कि साक्ष्य के रूप में फोनकॉल की रिकॉर्डिंग है।सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि थाना प्रभारी मवई को जाँच कराकर विधिक कार्रवाई करने केतु निर्देशित कर दिया गया है।उपनिरीक्षक ग़ुलाम रसूल ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जाँच की जा रही है।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता