Ayodhya से वासुदेव यादव की रिपोर्ट।
अयोध्या21जुलाई24*अयोध्या के मठ मंदिरों में गुरु पूजन को उमड़ा शिष्यों का भारी हुजूम।
अयोध्या में आज गुरु पूर्णिमा पर उमडा आस्था का सैलाब, गुरु पूर्णिमा पर गुरु शिष्य की परंपरा का है दिन, रामनगरी के सरयू तट पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, कर रहे हैं स्नान, स्नान दान के साथ मठ मंदिरों में कर रहे दर्शन पूजन, गुरुओं की कर रहे पूजा अर्चना, रामनगरी में सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा का आज भी होता है निर्वहन। अयोध्या दशरथ महल मंदिर, जानकी घाट बड़ा स्थान, श्री राम बलभा कुंज, रावत मंदिर , कर तालिया मंदिर, रंगमहल मंदिर, कनक भवन मंदिर में दर्शन को लगा तांता। राम भक्त अपने गुरुद्वारे में गुरुजनों का पूजन अर्चन कर ले रहे हैं आशीर्वाद। सुरक्षा व्यवस्था है कड़ी। गुरु पूर्णिमा महोत्सव के चलते पुरि अयोध्या में मेला जैसा नजारा है जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था दिख रही है। Visul …. byte
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?