अयोध्या21अक्टूबर25*बाबा बैजनाथ पीजी कॉलेज के छात्रों ने रामनगरी में 20 हजार दीप प्रज्ज्वलित किया।*
मिल्कीपुर*मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र की बाबा बैजनाथ पीजी कॉलेज सरायधनेठी अंजरौली मिल्कीपुर के छात्र एवं छात्राओं ने दीप उत्सव में शामिल होकर राम पौड़ी घाट संख्या 32 पर लगभग 20000 दीप प्रज्वलित किया। संस्था के संरक्षक ऋषभ सिंह ने बताया की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीप उत्सव 2025 का 9 वा संस्करण एक बार फिर इतिहास रचा, भगवान राम के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी में 19 अक्टूबर को राम की पौड़ी सहित 56 घाटों पर एक साथ 26 लाख 11 हजार 101 की दीप प्रज्वलित किया गया। उन्होंने कहा दीप उत्सव 2025 में अयोध्या दो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का साक्षी बना, उन्होंने कहा कि लेजर शो के माध्यम से रामायण से संबंधित आकृतियां दिखाई गई। दीप उत्सव कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक कमल मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा, , सोनाक्षी ,, कृष्ण कुमार , नरेंद्र कुमार तिवारी, ओम पांडेय, प्रवेश कुमार तिवारी,वीरेंद्र कुमार आदि छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*