[20/09, 15:33] Basudev Yadaw Ayodhya: बिग ब्रेकिंग
अयोध्या।
संदिग्ध परिस्थितियों में कोतवाली अयोध्या में चली गोली। माल खाने में चार्ज के स्थानांतरण के दौरान हुआ हादसा। दिवान के ट्रांसफर के बाद दूसरे दिवान को दिया जा रहा था चार्ज। माल खाने में जमा 9 mm की पिस्टल से चली गोली। पिस्टल चेक करने के दौरान चली गोली। गोली चलने से 2 लोग हुए घायल। कोतवाली में मौजूद एक होमगार्ड और एक वकील को लगे छर्रे। घायलों को जिला अस्पताल किया गया भर्ती। अयोध्या कोतवाली के माल खाने में हुआ हादसा।
[20/09, 15:33] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या कोतवाली में पिस्टल से गोली चलने का मामला।लापरवाह हेड कांस्टेबल रमापति राम को एसएससी प्रशांत वर्मा ने किया सस्पेंड। रमापति राम की लापरवाही से चली थी गोली। एक होमगार्ड एक वकील को लगे थे छर्रे, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।जिला अस्पताल पहुंचकर एसएससी प्रशांत वर्मा ने दोनों का लिया हाल-चाल।
[20/09, 16:58] Basudev Yadaw Ayodhya: अयोध्या
अयोध्या कोतवाली में पिस्टल से गोली चलने का मामला।लापरवाह हेड कांस्टेबल रमापति राम को एसएससी प्रशांत वर्मा ने किया सस्पेंड। रमापति राम की लापरवाही से चली थी गोली। एक होमगार्ड एक वकील को लगे थे छर्रे, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज।जिला अस्पताल पहुंचकर एसएससी प्रशांत वर्मा ने दोनों का लिया हाल-चाल।
[20/09, 18:09] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या
माझा कला के 90 लाभार्थियों को डीएम ने बांटा राशन किट। किट में है 10 किलो आटा 10 किलो चावल 2 किलो दाल नमक हल्दी धनिया मिर्चा रिफाइंड तेल मोमबत्ती माचिस लाई चना गुड़ बिस्कुट साबुन तिरपाल आदि।सरयू में आई बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन ने सहारा बाग में बनाया है बाढ़ पीड़ितों के लिए आश्रय स्थल। आश्रय स्थल में सुरक्षा हेतु मौजूद हैं डॉक्टर तथा पशु चिकित्सक।डीएम नीतीश कुमार के साथ एसडीएम सोहावल मनोज श्रीवास्तव नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
[20/09, 18:52] Basudev Yadaw Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ हमला मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज।गांव के ही एक व्यक्ति ने दर्ज कराया मुकदमा।थाना पूराकलंदर में दर्ज हुआ मुकदमा।थाना क्षेत्र के ही भाईपुर के पास घात लगाकर हमले का आरोप। थाना क्षेत्र के ही दौलतपुर दरोगा का पुरवा के निवासी हैं वादी और प्रतिवादी।
More Stories
मथुरा 16 अक्टूबर 25 *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना कोतवाली, गोविंदनगर, महावन, नोहझील अंतर्गत महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर*
फतेहपुर16अक्टूबर25*एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
मथुरा16अक्टूबर25*SP RA द्वारा शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा एंटी रोमियो के प्रभारी के साथ ली गई मीटिंग