अयोध्या18जून24*सपा नेता सोनू यादव ने मोहब्रा बाजार में करवाया विशाल भंडारा।
अयाेध्या। नगर निगम अयोध्या के सरदार पटेल नगर वार्ड की सपा पार्षद इंद्रावती यादव ने ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार पर भंडारा किया। यह विशाल भंडारा महाेबरा बाजार में आयाेजित रहा। जहां स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं को चावल-छाेला बांटा गया। भंडारा सायंकाल से शुरू हाेकर देररात्रि तक चलता रहा। सर्वप्रथम संताें, पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन एवं पार्षद प्रतिनिधि मिथलेश यादव साेनू ने बजरंगबली के चित्रपट पर माल्यार्पण, पूजन-अर्चन, आरती कर भंडारे का शुभारंभ किया। उसके बाद पार्षद प्रतिनिधि साेनू यादव ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर अतिथियाें का स्वागत किया। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय ने कहा कि बजरंगबली संकट हरने वाले देवता हैं। वह अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। जेठ के अंतिम मंगलवार पर सरदार पटेल नगर वार्ड की सपा पार्षद इंद्रावती यादव द्वारा विशाल भंडारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। यह बहुत ही पुनीत कार्य है। इस धार्मिक कार्य में सबकाे हिस्सा लेना चाहिए। वहीं सरदार पटेल नगर वार्ड की पार्षद के प्रतिनिधि मिथलेश यादव साेनू ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के आखिरी मंगलवार पर विशाल भंडारा हुआ। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए। जिन्हाेंने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर अपना जीवन सार्थक किया। इस अवसर पर महंत रामदास करतलिया, महंत अंगद दास, महंत अनिल मिश्रा, सपा शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, अखिलेश पांडेय, रवि यादव, पूर्व पार्षद रामअजाेर यादव, बमबम यादव, रामभवन यादव, अंसार अहमद बब्बन, नागा बाबा समेत बड़ी संख्या लाेग माैजूद रहे।
More Stories
मोतिहारी18जुलाई25*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोतिहारी में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया।*
रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल में कानपुर देहात की कुछ खास खबरें