अब्दुल जब्बार
अयोध्या17जून25*शारदा सहायक नहर में पानी न आने किसान परेशान कैसे करे धान की नर्सरी
भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील क्षेत्र से गुजरने वाली शारदा सहायक नहर में पानी न होने से फसलें सूख रही हैं। नहर में धूल उड़ रही है और सुबह के समय बच्चे उसी में खेलते नजर आते हैं। जिन किसानों के पास निजी सिंचाई के साधन हैं।उन्होंने 15 से 20 मई के बीच धान की नर्सरी डाल दी है अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं बारिश होते ही धान की रोपाई शुरू कर देंगे।
किसान रामसुफल, अब्दुल वहीद फीकु,राजू कुमार,ताजुद्दीन ,सहजराम, केशवराम, सुहेल अहमद खान,आनन्द कुमार और बांकेलाल राजपूत आदि किसानों का कहना है कि उनके पास सिंचाई का कोई वैकल्पिक साधन नहीं है। जून का महीना शुरू हुए 17 दिन बीत चुके हैं लेकिन नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है। धान की नर्सरी डालते समय फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाती है इनमें किसान गोष्ठी और विकसित कृषि संकल्प अभियान शामिल हैं लेकिन समय पर खाद,बीज और पानी की उपलब्धता के बिना किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता।
More Stories
लखनऊ8अगस्त25*आगामी रक्षाबंधन त्यौहार पर अपराध नियंत्रण,
लखनऊ8अगस्त25*चिनहट पुलिस ने बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार*।
लखनऊ8अगस्त25*देश भर में रक्षाबंधन पर्व से बाजारों की बढ़ी रौनक….*