अब्दुल जब्बार
अयोध्या17जून25*जिलाधिकारी ने गोमती घाट का किया निरीक्षण,मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मां कामाख्या धाम में दर्शन-पूजन के बाद पंचायत कार्यालय में किया वृक्षारोपण
भेलसर(अयोध्या)जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे ने मंगलवार को जनपद भ्रमण के दौरान मां कामाख्या धाम पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन किया।दर्शन के उपरांत उन्होंने गोमती नदी के तट स्थित मां कामाख्या गोमती घाट का औचक निरीक्षण किया और घाट की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गोमती नदी और उसके घाट की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह कहा कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने घाट की सीढ़ियों,जल स्तर, सुरक्षा बैरिकेडिंग एवं लाइटिंग व्यवस्था की भी जांच की और सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इसके बाद जिलाधिकारी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हरियाली बढ़ाने से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि नगर की सुंदरता में भी वृद्धि होगी और उन्होंने कल्याण मंडप का भी निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम रुदौली अशोक कुमार सैनी, सीओ रुदौली आशीष निगम, नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्रा, थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद और चौकी इंचार्ज आशीष यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट