अयोध्या16अक्टूबर24*आजकल अफसरशाही हावी, पांच कोसी परिक्रमा मार्ग देखकर संत महंत हुए द्रवित
अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही संजीदा है। अयोध्या का कायाकल्प हो रहा है,चारों तरफ कार्य हो रहें है। भगवान रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जागृत हो गई है। भगवान रामलला के विराजमान होने के बाद ये पहली कार्तिक परिक्रमा मेला 20 दिनों बाद शुरु होने जा रहा है। इस बार लाखों की संख्या में रामभक्त अयोध्या आकर परिक्रमा मेला में शामिल होगें। परिक्रमा पथ अभी भी निर्माणाधीन है, जगह जगह गड्ढे है। ऐसे में श्रद्धालुओं को बहुत परेशानी होगी जिससे योगी सरकार की किरकिरी होगी,जबकि योगी सरकार परिक्रमा पथ निर्माण करने के लिए सालों पहले ही पैसा वा टेंडर दे दिया था जिससे अच्छी से अच्छी व्यवस्था परिक्रमार्थियों के लिए हो सके। इससे इतर यहां के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अभी भी परिक्रमा पथ बनकर तैयार न सका। जिसको लेकर रामनगरी के संतो में काफी रोष है। नगरी के बड़ा भक्त माल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत अवधेश दास जी महाराज ने कहा कि योगी जी अयोध्या के सजाने सवारने में दिनरात लगे हुए है। लगातार संतों से वार्ता करके अयोध्या के विकास की बात करते है। अयोध्या का ऐतिहासिक व पौराणिक परिक्रमा मार्ग में बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये पहले ही स्वीकृति कर दिये इसके बावजूद अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज भी परिक्रमा मार्ग निर्माणधीन है। जिससे परिक्रमार्थियों को परिक्रमा करने काफी समस्या होगी। उन्होंने कहा कि हम अधिकारियों से मांग करते है कि परिक्रमा मार्ग जल्दी से जल्दी ठीक किया जाये, जिससे ऐतिहासिक व पौराणिक कार्तिक परिक्रमा मेला सकुशल सम्पन्न हो सके। तो वही उदासीन ऋषि आश्रम रानोपाली के महंत डा भरत दास जी महाराज ने कहा कि आने वालों रामभक्तों को कोई समस्या न हो इसके लिए अधिकारियों को समय से पहले ही व्यवस्था करनी चाहिए। योगी जी अयोध्या के विकास को लेकर गम्भीर है इसलिए हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि सरकार की मंशा के अनुसार अयोध्या का विकास करायें और परिक्रमा मार्ग ठीक करायें। रामलला सदन देवस्थानम पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी डा राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि योगी जी की सरकार में अयोध्या को वैश्विक स्तर पर विकास किया गया है। भगवान रामलला अपने निज भवन में विराजमान हो गए हैं पूरी अयोध्या आनंदित और उल्लासित है। ऐसे में इस बार कार्तिक परिक्रमा मेला में लाखों राम भक्त अयोध्या आएंगे और परिक्रमा करेंगे, ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि परिक्रार्थियों को कोई तकलीफ ना होने पाए इसलिए परिक्रमा मार्ग को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। नगरी के तुलसी दास जी की छावनी के पीठाधीश्वर महंत जनार्दन दास जी महाराज ने कहा कि अयोध्या सज सवर रही है योगी सरकार ने अयोध्या का सर्वांगीण विकास किया है।,तमाम योजनाएं चल रही है। कार्तिक परिक्रमा मेला शुरू होने में 20 दिन शेष बचा है परिक्रमा पथ अभी तक बनकर तैयार नही हुआ है। ऐसे परिक्रार्थियों को बहुत तकलीफ होगा जो बहुत ही पीड़ादायक होगा। हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि परिक्रमा पथ का निर्माण जल्दी कराया जाए जिससे किसी को समस्या न हो।
More Stories
मिर्जापुर: 10नवम्बर 24 *वैश्य समाज के द्वारा किया गया स्वागत*
मिर्जापुर10नवम्बर24*भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती मनाई गई*
कानपुर नगर10नवम्बर24*डीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना बिधनू ने किया हत्या का खुलासा।