*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या15नवम्बर*ट्रेन की चपेट में आकर किसान की दर्दनाक मौत*
भेलसर(अयोध्या)खेत देखने गए किसान की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोगावां निवासी किसान राम जियावन लोधी 50 पुत्र स्वर्गीय राम फकीरे खेत देखने की बात कहकर घर से निकला था जिसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।ग्रामीणों की सूचना पर मृतक किसान के पुत्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के दरोगा शिवानंद यादव ने शव को ट्रैक से किनारे कराया।कोतवाली रूदौली के उपनिरीक्षक हरिकेश यादव,हमराही केपी सिंह ने बताया कि रौजागांव रूदौली रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर 1008/8,1008/9
के बीच यह दुर्घटना हुई है।बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*