अयोध्या15जनवरी25*बालयोगी महंत रामदास द्वारा कंबल वितरण कर सांसद डिंपल यादव का मनाया गया जन्मदिन
अयोध्या। सपा सांसद मैनपुरी डिंपल यादव के जन्मदिवस के अवसर पर राम नगरी अयोध्या में गरीबों में विशाल कम्बल का वितरण किया ग़या। इसका आयोजन कर तालिया मंदिर के बालयोगी महंत रामदास जी महाराज ने किया। इससे पूर्व मंदिर में विशेष धार्मिक अनुष्ठान पूजा कर सांसद डिंपल यादव के दीर्घायु होने की कामना किया गया। इस दौरान महंत बाल योगी रामदास जी महाराज ने कहा कि सांसद डिंपल यादव राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं और देश की सभी महिलाओं की आवाज संसद में उठती हैं। उनके नेतृत्व में बहुत लोगों का कल्याण और उत्थान हुआ है। हम अयोध्या के सभी साधु संत धर्माचार्य उनके उन्नति तरक्की और तरक्की की कामना करते हैं। बता दें कि इस मौके पर गरीबों दलितों मालिन बस्तियों कुष्ठ रोगियों को विशाल कंबल का वितरण प्रदान कर ठंड से राहत दिलाने का काम किया गया। श्री महंत बाल योगी रामदास जी ने कहा कि हर वर्ष की तरह सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर गरीबों में दीन दुखियों में मलिन बस्तियों में कुष्ठ रोगियों को विशाल कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर अयोध्या के अन्य साधु संत भक्तगण सपा नेता वेद पाठी छात्र आदि उपस्थित रहे। सभी लोगों ने सांसद डिम्पल यादव के दीर्घायु, शतायु की मंगलकामना है। इस कार्यक्रम में आए सभी के प्रति बालयोगी महंत रामदास जी महराज ने आभार व्यापित किया।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,