अब्दुल जब्बार
अयोध्या15अप्रैल24*अनियंत्रित पिकप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज के दौरान निधन
भेलसर(अयोध्या)अपने परिवार के साथ बाजार जा रही पाच वर्षीय बालिका को अनियंत्रित गति से जा रही पिकप ने टक्कर मार दी।गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज के दौरान सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रुदौली में निधन हो गया।घटना थाना बाबा बाजार क्षेत्र के बहापुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को घटी।
प्रभारी निरीक्षक बाबा बाजार राजेश सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम बाबा बाजार की साप्ताहिक बाजार में अपने परिवार के साथ आ रही सानिया उम्र 5 वर्ष पुत्री सूरज गौतम निवासी ग्राम बहापुर मजरे भवानीपुर को मां कामाख्या मंदिर की तरफ से आई पिकप ने बहापुर पेट्रोल पम्प के निकट टक्कर मार दी।गंभीर हालत में सानिया को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।इलाज के दौरान सानिया का निधन हो गया।पिकप को कब्जे में ले लिया गया है।पिकप का ड्राइवर मौके से भाग निकला है।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।