अब्दुल जब्बार
अयोध्या14फरवरी24*डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
भेलसर(अयोध्या)डी. एस. एम लायंस पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 भावना मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार सरस्वती देवी कला,बुद्धि और ज्ञान के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है।इस पर्व को बच्चे ही नहीं,बल्कि स्कूलों, दफ्तरों, संगीत और साहित्य की साधना करने वाले साधक भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।
माना जाता है इस दिन वीणावादिनी, हंस पर विराजमान माता सरस्वती मनुष्य के जीवन में छाई अज्ञानता को मिटाकर उन्हें ज्ञान और बुद्धि का उपहार देकर उनका कल्याण करती है।इस पर्व पर विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र मिश्रा,नीरज द्विवेदी,शाह आमिर तबरेज,सविता बालियान,मधुलिका श्रीवास्तव,वत्सला सिंह,नैनसी सिंह,अनन्या श्रीवास्तव,हिना परवीन,सना,अंजली सिंह,रविकांत शुक्ला,कमलचंद कौशल,शबीह,श्रृष्टि गुप्ता,रोहित वैश्य,शशांक मिश्र,उर्मिला राजपूत,सरिता तिवारी,रागिनी गुप्ता उपस्थित रही।
More Stories
कानपुर देहात 08 जुलाई 2025*जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*
कानपुर नगर8जुलाई25*कानपुर CMO सस्पेंशन मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 19 जून के निलंबन आदेश पर रोक.*
कानपुर नगर8जुलाई25*गरीब बेटियों की शादियों में अब और ज़्यादा खुशियाँ जोड़ रही सरकार*