[14/11, 7:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
नाका रामनगर मोड़ पर मोटरसाइकिल सवार ने ई-रिक्शा ने मारी जोरदार टक्कर। ई रिक्शा पलटा। ई रिक्शे में सवार 5 यात्री हुए घायल। अन्नपूर्णा माता के रथ यात्रा को रवाना कर वापस पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की व्यवस्था को देखने जा रहे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने ई रिक्शा पलटा देखकर तत्काल गाड़ी से उतर पड़े और ई रिक्शा के नीचे दबकर हुए घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। कोतवाली नगर क्षेत्र मामला।
[14/11, 7:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: पुलिस के घेरे में हुई सपाइयों की तैयारी बैठक
17 नवंबर को अरवल कीरी करवत गांव में आ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सटा है कार्यक्रम स्थल
एमएलसी सुनील सिंह साजन, एमएलसी आनंद भदौरिया अचानक पहुंचे जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में
सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के चर्चित एमएलसी सुनील सिंह साजन और एमएलसी आनंद भदौरिया के अचानक पहुंचने की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी, दोनों नेताओं को पुलिस ने सेमरी के पास घेरे में ले लिया। पहले रोका गया, काफी नोकझोंक हुई,बावजूद इसके दोनों नेता नहीं माने तो भारी पुलिस बल के बीच जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा कार्यालय नंदी का धाम पहुंचे। जहां पर उपस्थित सपाई के बीच दोनों नेताओं ने 17 तारीख को सदर जयसिंहपुर आ रहे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऐतिहासिक स्वागत के लिए तैयारी बैठक की। इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियां और पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या ने पुलिस बल लगा रखा था। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के 17 नवंबर को सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अरवल किरी करवत गांव में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी बैठक को लेकर पहुंचे एमएलसी सुनील सिंह साजनऔर एमएलसी आनंद भदौरिया पुलिस के घेरे में पूर्व विधायक अरुण वर्मा के नंदी धाम कार्यालय पर पहुंचे। पुलिस घेरे में ही सपाइयों की तैयारी बैठक हुई। बाद में दोनों एमएलसी को पुलिस के घेरे में लेकर सिटी के बाहर के रास्ते से जिले की सीमा तक निकाला गया। इस दौरान सपाइयों का काफिला साथ रहा। जिले की सीमा के बाहर करने के बाद ही पुलिस विभाग ने राहत की सांस ली। फिलहाल तैयारी बैठक में जिले के सभी पदाधिकारियों एवं विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले नेताओं को दोनों एमएलसी ने जिम्मेदारी सौंपी है कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का 17 नवंबर को होने वाली रैली ऐतिहासिक होनी चाहिए। इसमें कहीं से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। दोनों नेताओं ने कहा कि सपा का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। जिसमें कई लाख जनता की भीड़ होगी। भीड़ देखकर ही विपक्षियों की चूलें हिल जाएंगी। इस दौरान दोनों एमएलसी ने कूरेभार के पूर्व प्रधान असलम को माला पहनाकर स्वागत किया।
तैयारी बैठक में जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, जिला महासचिव सलाउद्दीन अहमद, इसौली विधायक अबरार अहमद, उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अशोक वर्मा,अफजाल अंसारी, पप्पू रिजवान पूर्व विधायक भगेलू राम, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सदर रजा, प्रदेश सचिव विनोद जायसवाल, राहुल उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव, हौसिला यादव, स्वामीनाथ यादव, नन्हे राम निषाद, बीएम यादव, दीपक शुक्ला,युवा सपा नेता बृजेश यादव,इन्द्र प्रसाद यादव,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष गुलाब जायसवाल, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष राम प्रकाश मौर्य, पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष देवता दी निषाद, विनोद गौतम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
[14/11, 7:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: लखनऊ
समाजवादी पार्टी में विधानसभा उम्मीदवारों के नाम 20 नवंबर के बाद होंगे तय। 30 मौजूदा विधायकों का नाम पहली टिकट सूची में होगा शामिल। (सूत्र)
[14/11, 7:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या के गोसाईगंज पहुंची अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान।नीट परीक्षा में ऑल इंडिया कोटे के तहत 27% पिछड़ों का आरक्षण लागू नहीं हुआ था कई वर्षों से छात्र मांग कर रहे थे। इस मुद्दे को अपना दल ने मजबूती से उठाया और इस मुद्दे का समाधान निकला। अपना दल अभी भी कर रहा संघर्ष। पिछड़ा वर्ग मंत्रालय बने। उम्मीद है संघर्ष के परिणाम सुखद होंगे।अपना दल का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच बना रहता हैं।हम किसी पद पर रहे या ना रहे जनता के बीच बने रहते हैं।अपना दल का एक लंबा संघर्ष रहा है। कई वर्षों में हमने कोई चुनाव नहीं जीता लेकिन इतने लंबे वर्षों तक अपना दल निरंतर जनता के बीच बना रहा।जनता का प्रेम हमेशा मिलता रहा है। उत्तर प्रदेश में अपना दल का महत्व आज हर किसी को समझ में आ रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं।संगठन के विस्तार व विधानसभा चुनाव की दृष्टि से हर सीट को तैयार करने में जुटे हैं।चुनावी सभाएं भी हो रही है। सीट के बंटवारे के बाद ही होगा प्रत्याशियों का चयन। एनडीए का घटक दल है अपना दल एस।गोसाईगंज पहुंची अनुप्रिया पटेल ने खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ। भारी भीड़ देखकर गदगद हुई अनुप्रिया पटेल।अपना दल एस के नेता प्रमोद सिंह ने किया था आयोजन।
[14/11, 7:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दिनदहाड़े इंटेलिजेंस कर्मचारी की स्कूटी चोरी। मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहे इंटेलिजेंस कर्मी की स्कूटी पर चोरों ने किया हाथ साफ। चोर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है चोर। आरपीएफ इंटेलिजेंस में तैनात है स्कूटी मालिक। कोतवाली नगर के नाका रामनगर मोड़ का मामला।
[14/11, 7:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग न्यूज यूपी ।
बस्ती।
10 निरीक्षक सहित 16 लोगों का हुआ स्थानांतरण।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने किया बड़ा बदलाव।
निरीक्षक विजय कुमार सिंह बनाये गए प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया ।
निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी थाना हरैया से पुलिस लाइन।
निरीक्षक आलोक सोनी अपराध शाखा से भेजे गए प्रभारी निरीक्षक थाना परशुरामपुर ।
अवधेश कुमार राज प्रभारी थाना परसरामपुर के पुलिस लाइन ।
मृत्युंजय पाठक प्रभारी निरीक्षक SOG से प्रभारी निरीक्षण नगर।
ब्रजेन्द्र प्रसाद पटेल बनाए गए प्रभारी निरीक्षक थाना मुंडेरवा।
शैलेश कुमार सिंह बनाए गए प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली।
संजय कुमार मिश्र थाना रुधौली से भेजेंगे पुलिस लाइन।
राधेश्याम राय पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ।
सत्येंद्र कुँवर प्रभारी मुंडेरवा से प्रभारी आइजीआरएस।
सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार श्रीवास्तव थाना छावनी से थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती।
उमा शंकर तिवारी थाना सोनहा से थानाध्यक्ष लालगंज।
विनय कुमार सिंह प्रभारी चौकी घाघौवा से थानाध्यक्ष वाल्टरगंज।
दुर्ग विजय थाना वाल्टरगंज से प्रभारी सर्विलांस।
बाबूलाल थाना नगर से प्रभारी अपराध शाखा।
रोहित कुमार उपाध्याय थाना लालगंज थानाध्यक्ष छावनी।
[14/11, 7:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
लखनऊ –
अखिलेश यादव की ‘विजय यात्रा’ को टक्कर देने के लिए BJP भी इस जल्द शुरू करेगी 4 यात्राएं ।
– पार्टी जल्द ही राज्य में 4 ‘यात्राएं’ शुरू करने की योजना बना रही है ।
– यह यात्राएं विभिन्न जिलों से होकर निकलेंगी ।
– सूत्रों के अनुसार ये यात्राएं 3 से 4 हफ्ते में राज्यभर में घूमेंगी ।
– इस दौरान केंद्र और राज्य के बड़े बीजेपी नेता भी इसमें भागीदारी करेंगे ।
[14/11, 7:36 PM] Abdul jabbar Ayodhya: प्रेसनोट
अयोध्या।
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने के उद्देश्य से मतदाताओं/नागरिकों के मध्य Voter Helpline Mobile Aap (VHA) का उपयोग करकें नाम दर्ज कराने और निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम में किसी प्रकार त्रुटि होने पर संशोधन तथा अपर्माजन आदि की समस्त व्यवस्याये दी गयी है आप सभी Play Store में जाकर Voter Helpline Mobile Aap (VHA) को डाउनलोड करते हुये अपना दर्ज कराने, संशोधन कराने एवं अपर्माजन कराने की कार्यवाही कर सकते है।
इसी प्रकार सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, सुपरवाइजर/बीएलओ द्वारा भी उक्त Voter Helpline Mobile Aap (VHA) डाउनलोड किया जायेगा और मतदाताओं/नागरिकों को इसके सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी और इस आशय का प्रमाण-पत्र भी यथाशीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जायगा।
[14/11, 9:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने की पंचकोसी परिक्रमा।अपने समर्थकों के साथ की पंचकोसी परिक्रमा। जय श्रीराम के नारे के साथ की पंचकोसी परिक्रमा। जनपद के रुदौली विधानसभा से विधायक हैं रामचंद्र यादव।
[14/11, 9:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
दिनदहाड़े इंटेलिजेंस कर्मचारी की स्कूटी चोरी। मेडिकल स्टोर पर दवा ले रहे इंटेलिजेंस कर्मी की स्कूटी पर चोरों ने किया हाथ साफ। चोर का सीसीटीवी फुटेज आया सामने। पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है चोर। आरपीएफ इंटेलिजेंस में तैनात है स्कूटी मालिक। कोतवाली नगर के नाका रामनगर मोड़ का मामला।
[14/11, 9:46 PM] Abdul jabbar Ayodhya: ब्रेकिंग
अयोध्या।
पत्नी की आत्महत्या करने के बाद पति ने भी लगाई फांसी।पत्नी वियोग में पति ने फांसी लगाकर दी जान। 15 दिन पहले पत्नी ने फांसी लगाकर किया था आत्महत्या। आज पति ने भी दे दी जान। थाना रौनाही के खिरौनी गांव का मामला।
[14/11, 9:48 PM] Abdul jabbar Ayodhya: चारबाग बस स्टैंड पर लखनऊ परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने किया हंगामा
हजारों की संख्या में कानपुर जा रहे अभ्यर्थियों को बस ना मिलने की वजह से किया गया हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने में जुटी हुई आई नजर
रोडवेज स्टाफ ने सभी बसों को रैली में जाने की सही बात अभ्यर्थियों में दिखा गुस्सा
बस स्टॉप के पास जमकर अभ्यर्थियों ने काटा हंगामा
NDA का देने आए थे अभियार्थी एग्जाम शाम 4:00 बजे से बस स्टॉप पर बैठे रहने के बाद भी नहीं मिली बस
नाराज अभ्यर्थियों ने चार बाग रोड को किया जाम भारी संख्या में पहुंची पुलिस
कानपुर उन्नाव रायबरेली से लखनऊ परीक्षा देने आए थे अभियार्थी बस ना मिलने से हुए नाराज
[14/11, 9:48 PM] Abdul jabbar Ayodhya: अयोध्या
रौनाहीं निवासी हाजी फिरोज खान गब्बर के स्वास्थ्य में सुधार।भतीजे की शादी में एसिडिटी के चलते गश खाकर गिर पड़े थे गब्बर।पूर्व बीकापुर बसपा प्रत्याशी रह चुके हैं जुबेरगंज पशु बाजार के संचालक हाजी फिरोज खान गब्बर।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*सनातन महापरिषद (भारत) का 13वां स्थापना दिवस लखनऊ के रिशिता मैनहैटन में मनाया गया।*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….
वाराणसी4अगस्त25*5 से 6 अगस्त तक अवकाश घोषित