अयोध्या13फरवरी24*समाजसेवी सुरेश यादव ने लव बाइट पिज़्ज़ा दुकान का फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन।
फोटो, अयोध्या। जनपद के नाका बाईपास जगत हॉस्पिटल निकट लव बाइट पिज्जा दुकान का आज समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस दौरान दुकान के प्रोपराइटर आकाश पाठक, अमित पाठक तथा उनके मित्रगण ने मुख्य अतिथि श्री यादव का माला पहनाकर अंग वस्त्र भेट कर स्वागत सम्मान किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम जी का भव्य मंदिर बन गया है। ऐसे में देश-विदेश के पर्यटक यात्री अयोध्या आ रहे हैं। उनके लिए यहां पर फास्ट फूड की हर सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि लव बाइट पिज़्ज़ा की जो दुकान खोली गई है। यहां पर हर प्रकार के फास्ट फूड आइटम उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने दुकान के प्रोपराइटर को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिया है। इस मौके पर प्रोपराइटर आकाश पाठक ने बताया कि यहां पर फास्ट फूड संबंधित सभी आइटम उचित रेट पर उपलब्ध रहेंगे, जो भी पर्यटक, यात्री और ग्राहक यहां पर आएंगे उनको उच्च क्वालिटी का फास्ट फूड एवम पिज़्ज़ा आदि उपलब्ध होगा। इस कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति प्रोपराइटर आकाश पाठक अमित पाठक ने स्वागत सम्मान कर सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर समाजसेवी संस्थान के महामंत्री जंग बहादुर उपाध्याय, जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव, सोमयी निषाद, वासुदेव जी, मनोज कुमार, अमित पाठक एवम रामसूरत चौरसिया सहित अन्य उपस्थित रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*