अब्दुल जब्बार
अयोध्या13जुलाई25*शॉर्ट सर्किट से लगी आग,किसी प्रकार की क्षति नहीं
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत नगर के कटरा में स्थित लक्ष्मी शोरूम में रविवार भोर लगभग तीन बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई।देखते ही आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की भनक लगते ही कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष तारिक रूदौली ने मौके पर पहुंच तुरंत डायल 112 तथा चौकी इंचार्ज किला विकास कुमार चौरसिया को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी चौकी किला विकास कुमार चौरसिया व डायल 112 की पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच नगरवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सौभाग्य की बात यह रही कि किसी भी प्रकार का कोई जनहानि नहीं हुई।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*