अब्दुल जब्बार
अयोध्या13जुलाई24*विवाहिता ने ट्रेन से टकराकर की आत्महत्या
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी विवाहिता ने ट्रेन से टकराकर आत्महत्या कर ली।घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुर्दहा गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी रीता ने घरेलू कलह के चलते शुक्रवार की देर शाम को अपने गांव खुर्दहा के निकट पटरंगा और रौजागांव की मध्य रेलवे ट्रैक पिलर संख्या 1014/25 पर आ रही ट्रेन से टकराकर आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा देखकर इसकी सूचना गांव में दी।शव मिलने की सूचना गांव में पहुंचते ही गांव ने कोहराम मच गया। घटनास्थल पर परिजनों सहित काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी।थानाध्यक्ष पटरंगा ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उपनिरीक्षक अनूप शुक्ला,उपनिरीक्षक राजकुमार पटेल, महिला उपनिरीक्षक प्रतीक्षा,महिला का,आकांक्षा तिवारी ,का0 तरुण राज, संजय कुमार आदि पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश ने बताया की रेलवे ट्रेक पर एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस बल को भेजकर मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतु भेजा गया है।उन्होंने बताया कि मृतक महिला की पहचान रीता पत्नी राकेश कुमार निवासी खुर्दहा के रूप में हुई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*