अयोध्या से अब्दुल जब्बार यूपीआजतक
अयोध्या12दिसम्बर23*अटल आवसीय विद्यालय में पढ़कर मजदूरों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें…. रामचंद्र यादव
खुर्दहा,जखौली सहित सीवन गौशाला को शीघ्र पूर्ण कराकर चालू कराने के निर्देश
भेलसर(अयोध्या)रुदौली के गरीबों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर डाक्टर और इंजीनियर बने।इसके लिए योगी और मोदी सरकार नें रुदौली विधानसभा क्षेत्र के अमराई गांव में अटल आवसीय विद्यालय,माजनपुर गांव में आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज तथा इलाके में दो- दो आई.टी.आई. कालेज का निर्माण कराया है।गरीबों और बेसहारा लोगों को किसी भी योजना के लिए ब्लाक और तहसील का चक्कर न काटना पड़े इसके लिए अधिकारियो को गांव-गांव भेजने का कार्य किया है।जब किसान और गरीब खुशहाल होंगा तभी भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।यह सपना आजादी दिलाने में अपना प्राण न्योछावर करने वाले अशफाकउल्ला खांन,भगत सिंह सहित सभी शहीदों का था उनके सपनों का भारत बनाने के लिए देश संकल्पित है।
मोदी सरकार की योजनाओं और उनके क्रियानवयन का परिणाम है कि जो अधिकारी कभी कार्यालयों में ढूढ़े नहीं मिलते थे वह आज सभी अधिकारी खुद चलकर आपके पास आए हैं।अब सभी योजनाओं का पैसा डी.बी.टी.के माध्यम से गरीबों के खातों में जानें के कारण शत प्रतिशत धनराशि गरीबों को मिल रही है किसानों को सुविधाएं मिलने से पिछले साढ़े नौ वर्षो में देश नें तेजी से तरक्की की है।यह बातें विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत खुर्दहा के प्राथमिक विद्यालय के सामने मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को सम्बोधित करते हुए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कही।इसके बाद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 5 लाभार्थियों को सम्मान पत्र व लाभार्थी को शौचालय स्वीकृति पत्र वितरित किया।ग्रामीणों द्वारा आवारा पशुओं द्वारा फसल बर्बाद करने का मुद्दा उठाने पर बी.डी.ओ. रुदौली अखिलेश कुमार गुप्ता से वार्ता कर सीवन,जखौली और खुर्दहा गौशाला को तुरंत चालू कर इलाके के पशुओं को पकड़ कर रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर चेयरमैन मां कामाख्याधाम करिया शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य राम भवन रावत,ग्राम प्रधान शैल कुमारी,प्रधान इचौलिया जंग बहादुर यादव,विकास मिश्रा,पंचायत मित्र,जितेंद्र कुमार द्धिवेदी,प्रधान खुर्दहा अमरेश वर्मा,पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव,रक्षा राम यादव,सुधीर कुमार गुप्ता,प्रधान बाज़िद पुर उस्मान अंसारी सहित ग्रामीणों की काफी संख्या में भागीदारी रही। प्रदर्शनी में क़ृषि विभाग रुदौली,स्वयं सहायता समूह,शिक्षा बिभाग,नरेन्द्र कुमार मौर्या जे. ई. लघु सिचाई,ADO पंचायत सौरभ गुप्ता,सचिव प्रदीप कुमार वर्मा,क़ृषि विभाग से आशीष वर्मा,संजय यादव,पंचायती राज विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,ग्राम विकास विभाग,उद्योग विभाग,जिला अग्रणी बैंक,राजस्व,जल निगम,खाद्य और रसद विभाग,गैस एजेंसी,समाज कल्याण विभाग,ऊर्जा विभाग सहित अन्य
विभागों के कर्मचारी और अफसर मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 17 मार्च 2025*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा17मार्च25*थाना* रिफाइनरी पुलिस द्वारा घरो से चोरी करने वाला 01 शातिर चोर किया गया गिरफ्तार ,
मथुरा 17 मार्च 2025*विद्युत समस्याओं को लेकर बलदेव के सेलखेड़ा गांव में हुई भाकियू टिकैतकी किसान पंचायत*